हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कल दिल्ली आते वक्त चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया जिसके चलते नया विवाद खड़ा हो गया है। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने 100-100 रुपये में इस धरने में भाग लेने वालों किसानों को लेकर टिप्पणी की थी। 128 मिलियन के साथ ‘बदो बदी’ यूट्यूब से गायब जानें वजह पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का बदो बदी गाना सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत बांग्लादेश सहित पूरे दक्षिण एशिया में वायरल हो गया था. लेकिन अब सिंगर के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. उनके इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है.यूट्यूब के मुताबिक ये गाना कॉपी राइट के चलते डिलीट किया गया है.बदो बदी’ गाना मशहूर गायिका नूरजहां के क्लासिक ट्रैक का कवर है. जिसे चाहत फतेह अली खान ने अपने अंदाज में फिर से गाया है। कर्नाटक में बैन हुई अन्नू कपूर की Hamare Baarah अन्नू कपूर स्टारर फिल्म हमारे बाहर काफी समय से सुर्खियों में चल रही है। इस फिल्म को लेकर विवाद है कि यह मूवी किसी एक समुदाय विशेष पर निशाना साधने वाली फिल्म है। हालांकि इसके मेकर्स और स्टार्स इस बात से इंकार कर चुके हैं और कहा कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है। अब इसे लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।कर्नाटक सरकार ने फिल्म हमारे बारह के रिलीज या प्रसारण पर दो सप्ताह या अगले आदेश तक रोक लगा दी है। Gullak 4 Review: TVF ने फिर खोली रिश्तों की प्यारी सी गुल्लक मिश्रा परिवार में अब क्या नया बवाल होगा बिट्टू की मम्मी अब किस बात पर हल्ला करेंगी. रिश्तों की प्यारी सी गुल्लक को टीवीएफ ने चौथी बार खोला है राइटर भी नए हैं और डायरेक्टर भी लेकिन फील बिल्कुल वही दिल से बनी ये कहानी दिल में उतर जाती है इस सीरीज के सिर्फ 5 एपिसोड है। रणबीर कपूर की रामायण से नाखुश Tv की सीता रामानंद सागर के रामायण में माता सीता के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की आगामी फिल्म रामायण पर सवाल खड़े किए है. दीपिका रणबीर कपूर और निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग रामायण से नाखुश है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा मैं उन लोगों से काफी निराश हूं जो रामायण बनाते रहते हैं. धर्म ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है.