Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jun-2024

NDA सरकार गठन पर मंथन सेंट्रल हॉल में सांसदों का जमावड़ा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की आज शुक्रवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक में एनडीए के सभी सांसद शामिल होने वाले हैं जो नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर अपने गठबंधन का नेता चुनेंगे. शपथ ग्रहण रविवार 9 जून को होने की संभावना जताई गई है. लोकसभा चुनाव रिजल्ट सामने आ चुके हैं। इस बार भी एनडीए को 293 सीटों पर बहुमत मिली है. हालांकि बीजेपी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है. फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन में घुसने की कोशिश संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पकड़ा है. नीतीश-नायडू ने पहले भी मारी पलटी - आचार्य प्रमोद NDA गठबंधन पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्च प्रमोद कृष्णम ने कहा - नीतीश और चंद्रबाबू के साथ बीजेपी का चुनाव से पहले ही गठबंधन रहा है. इस वजह से उन पर बेवजह शक करना गलत है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनते हुए देखना चाहती है. आचार्य प्रमोद कृष्णम को इसी साल कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किया गया था. WHO चीफ के बधाई संदेश पर नरेंद्र मोदी का खास रिप्लाई भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद दुनिया भर से नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक्स पर पोस्ट कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी जिसके बाद मोदी ने उन्हें धन्यवाद कहा है. नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा धन्यवाद मेरे दोस्त तुलसी भाई. डब्ल्यूएचओ के साथ भारत का सहयोग एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के हमारे दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है. मार्केट में भूचाल पर राहुल गांधी का सवाल बीजेपी का पलटवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 06 जून शाम को आरोप लगाया कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने शेयर बाजार घोटाले को अंजाम दिया और प्रधानमंत्री मोदी तथा गृह मंत्री शाह इसमें सीधे तौर पर शामिल हैं. मामले पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा - ये उनकी हार की हताशा बोल रही है. स्पेस स्टेशन पर खुशी से झूम कर नाचीं सुनीता विलियम्स बनाया कीर्तिमान भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके क्रूमेट बुच विल्मोर के साथ बोइंग स्टारलाइनर गुरुवार को सुरक्षित रूप से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया है.  सुनीता अपने मिशन पर नए क्रू स्पेसक्राफ्ट को उड़ाने और उसका परीक्षण करने वाली पहली महिला बन गई हैं. अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने आगमन का जश्न मनाने के लिए उन्होंने थोड़ा डांस किया और ISS पर सवार सात अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया. सीएम नीतीश के आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक जारी लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद देश में एक बार फिर से एनडीए सरकार (NDA) बनने जा रही है. पीएम मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ लेंगे. शुक्रवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक हो रही है जिसमें नई सरकार में पार्टी की भूमिका पर चर्चा होगी. वहीं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई खास लोगों को न्योता भेजा गया है. सिंध में बनेगा करतारपुर जैसा कॉरिडोर हिंदू और जैन धर्म के लोगों को ग्रीन सिग्नल करतापुर कॉरिडोर की तरह पाकिस्तान सिंध प्रांत में हिंदू और जैन धार्मिक स्थलों के लिए एक कॉरिडोर खोलने पर विचार कर रहा है। सिंध के पर्यटन मंत्री जुल्फिकार अली शाह ने यह प्रस्ताव रखा है। धार्मिक कॉरिडोर खोलने का मकसद यह है कि इससे हिंदू और जैन धर्म के लोग पाकिस्तान स्थित अपने ऐतिहासिक धार्मिक स्थल जा सकेंगे। RBI MPC Meet: रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को नीतिगत दर यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। इस तरह सस्ते कर्ज और कम ईएमआई के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इस बात की घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने की है। बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर ने अमेरिका की टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में ये कारनामा किया है। बाबर आजम ने अमेरिका के खिलाफ 16 रन बनाते ही अपने T20I करियर में 4039 रन पूरे कर लिए है। इसी के साथ वह टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।