राष्ट्रीय
नरेंद्र मोदी को शुक्रवार 7 जून को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल का लगातार तीसरी बार नेता चुना गया। NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे यहां राष्ट्रपति ने उनका अभिवादन किया इसके बाद राष्ट्रपति की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होने और सरकार बनाने के लिए न्योता मिल गया है. अब NDA नई सरकार का गठन करेगी और शपथ ग्रहण 9 जून को होना तय हुआ है. इस मौके पर शुक्रवार शाम कार्यवाहक पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और इस दौरान सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने की जानकारी दी.