Modi 3.0: शपथ लेते ही PM मोदी ने दिया बड़ा टास्क मोदी सरकार 3.0 के आगाज के साथ नई सरकार ने काम शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री बनाए गए जीतनराम मांझी का कहना है कि इस बार पहले से कठिन कदम उठाना है पीएम का दृढ़ संकल्प है कि अगले पांच सालों में भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था में लाना है इसके लिए मंत्रियों को टास्क दिया गया है। मंत्रियों से कहा गया है कि वो हफ्ते के शुरुआती चार दिनों में कोई मंत्री अपना ऑफिस छोड़कर बाहर नहीं जाएगा। PM Modi Cabinet: पीएम मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने ली शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई गठबंधन सरकार के 72 मंत्रियों के साथ रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली है। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने शपथ ली। नितिन गडकरी जेपी नड्डा शिवराज सिंह चौहान निर्मला सीतारमण एस जयशंकर और मनोहर लाल खट्टर और चिराग पासवान ने भी गोपनीयता की शपथ ली है। पीएस तमांग आज लेंगे सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में प्रेम सिंह तमांग आज शपथ लेंगे। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं और आम लोगों को 10 जून को यहां पलजोर स्टेडियम में प्रेम सिंह तमांग और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। तमांग आज दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पाकिस्तानी आतंकियों की कायराना हरकत... नेताओं का बयान जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया और कहा कि आतंकवादियों को इसका अंजाम भुगतना होगा. जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बहुत दुस्साहस किया है. इस्तीफे की जिद्द पर अड़े देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राज्य में एनडीए के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने और इस्तीफा देने के फैसले पर अड़े रहने की खबरों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे बात की है और उन्हें सरकार में अपना काम जारी रखने को कहा है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ महाराष्ट्र की सरकार का हिस्सा है। भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है। जेपी नड्डा से पहले अमित शाह बीजेपी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। बीजेपी की एक व्यक्ति एक पद की नीति के अनुसार पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल जाएगा। जम्मू-कश्मीर में 80 विदेशी आतंकवादी सक्रिय श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ने नई जानकारी की पुष्टि की है। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने अनुसार डीजीपी आर.आर. स्वैन ने जम्मू-कश्मीर में 70-80 विदेशी आतंकवादियों के सक्रिय होने की बात को सच बताया है। शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर भारतीय शेयर बाजार आज 10 जून को नए शिखर पर पहुंच गया है. कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत की शानदार उछाल के साथ 77066.51 पर और निफ्टी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 23405.60 पर कारोबार कर रहा है. यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 77000 के लेवल के पार पहुंचा है. T20 World Cup 2024: पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत न्यूयॉर्क में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत को शानदार 6 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 119 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 113 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर भारत को शानदार जीत दिलाई है.