Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Jun-2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली जा रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन के मुख्य रूप से वैश्विक भू-राजनीतिक उथल-पुथल से निपटने पर ध्यान होगा। मोदी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 14 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन के संपर्क सत्र में भाग लेने के लिए गुरुवार को इटली रवाना हुए है। दुविधा में फंसे राहुल गांधी! कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से जीत हासिल करने के बाद अब दुविधा में फंसे हुए हैं। वे यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि कौन सी सीट उन्हें अपने पास रखनी चाहिए और कौन सी छोड़नी चाहिए। बुधवार को उन्होंने अपनी इस दुविधा का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि ह इस दुविधा में हैं कि उन्हें वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए। जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में 4 आतंकी हमले 2 जवान घायल जम्मू-कश्मीर के रियासी कठुआ और डोडा में पिछले चार दिनों में चार आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। चारों घटनाओं में 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं। कुपवाड़ा में शब्बीर अहमद नाम के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को पकड़ा गया है जो आतंकियों की मदद कर रहा था। ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मौजूदगी में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए। इस दौरान माझी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा भी की। बीजेपी ने जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार को खोलने का चुनावी वादा किया था। बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद ओडिशा कैबिनेट की बैठक में जगन्नाथ मंदिर के 4 द्वारों को खोलने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। क्या रद्द होगी NEET परीक्षा? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज NEET परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज 3 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कमेटी बनाने परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई है। वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज छात्र प्रदर्शन करेंगे। बारामती में चाचा अजित के सामने भतीजे युगेंद्र बारामती में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी और रोचक होता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार युगेन्द्र पवार अपने ही सगे चाचा अजित पवार के खिलाफ बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सीधे शरद पवार के सामने युगेन्द्र पवार को विधानसभा का टिकट देने की मांग की है। अमेरिका ने रूस पर बढ़ाया प्रतिबंधों का दायरा अमेरिका ने रूस पर लगे प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाते हुए 300 से अधिक नए प्रतिबंध लगाए हैं जिनका मकसद मोटे तौर पर चीन संयुक्त अरब अमीरात और तुर्की समेत विभिन्न देशों के व्यक्तियों व कंपनियों को रूस की सहायता करने से रोकना है। अमेरिका ने यह कदम इटली में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन से पहले उठाया है। आतिशी ने उपराज्यपाल पर लगाये गंभीर आरोप दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच पानी के मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है। आतिशी ने कहा उपराज्यपाल दफ्तर ने सभी पत्रकारों को एक विज्ञप्ति भेजी है। उन्होंने कहा इसमें मुझे बहुत गालियां दी हैं। मेरे बारे में बहुत खराब बातें कहीं है। ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार शेयर बाजार आज 13 जून को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77145 और निफ्टी 23481 ने का स्तर छुआ है। अभी सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुपर-8 में पहुंचने के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान अमेरिका को 7 विकेट से हराने के बाद रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। न्यूयॉर्क की पिच को लेकर उन्होंने कहा यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। कप्तान ने अर्शदीप सूर्यकुमार और शिवम दुबे की तारीफ की है। रोहित ने कहा यहां खेलना आसान नहीं था। मैच कोई भी जीत सकता था। सुपर-8 में पहुंचना राहत की खबर है।