जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे का ब्लूप्रिंट तैयार जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से सिलसिलेवार आतंकी हमले हो रहे हैं जिसे देखते हुए अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। खबर है कि मोदी सरकार ने आतंकियों के खात्मे का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट तेज हो गया है। सेना का दावा है कि बड़ी लीड्स के आधार पर जल्द से जल्द आतंकियों को खत्म कर दिया जाएगा। Earthquake: हिमाचल के कुल्लू में भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश के कुल्लु में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तड़के 3.39 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। NEET परीक्षा की सुप्रीम सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को NEET परीक्षा से जुड़ी तीन याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में NEET 2024 परीक्षा को रद्द करने और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से दाखिल ट्रांसफर पिटीशन पर भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। दिल्ली यूपी बिहार समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी उत्तर भारत में लू का प्रकोप जारी है। लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक 14 से 16 जून के बीच उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू का कहर जारी रहेगा। उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग 4 की मौत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आठ वनकर्मी आग की चपेट में आ गए और इनमें से चार की मौत हो गई। सिविल सोयम वन प्रभाग के बिनसर वन्यजीव विहार में आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे चार वनकर्मियों का इलाज जारी है। हादसा गुरुवार दोपहर बाद करीब पौने चार बजे हुआ है। कुवैत से कोच्चि आए 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर कुवैत के मंगफ इलाके में गुरुवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में 49 लोगों की जलकर मौत हो गई इनमें 45 भारतीय मजदूर हैं। हादसे में 49 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 45 भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर स्वदेश लाए जा रहे हैं। मुश्किल में फंसे येदियुरप्पा POCSO मामले में गैर जमानती वारंट जारी कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मुश्किल में फंस गए हैं। बेंगलुरु की एक कोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया है। येदियुरप्पा के खिलाफ ये वारंट यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण यानी POCSO केस के तहत जारी किया गया है। बीएस येदियुरप्पा के गिरफ्तार होने का खतरा बन गया है। पाकिस्तान की संसद में भारतीय चुनाव की तारीफ इमरान खान की पार्टी के सांसद शिबली फराज ने पाकिस्तानी संसद में भारत में हुए चुनाव की तारीफ की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि सब जानते है की पाकिस्तान में हुए चुनावों में धांधली हुई है पर हमारे पड़ोसी देश में भी चुनाव हुए। हिंदुस्तान के चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई क्या हमारे देश में भी कभी ऐसा होगा शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की ओपनिंग सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भी बाजार का जोश देखने को मिला दोनों ही महत्पूर्ण सूचकांक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। एक समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेसेंक्स 73.49 अंक की बढ़ोतरी के साथ 76884.39 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29.2 अंक मजबूत होकर 23428.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में बना इतिहास 9 बार 99 का स्कोर पार... टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं. टूर्नामेंट अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया 201 को छोड़ दिया जाए तो कोई भी टीम एक बार भी 200 का स्कोर नहीं बना पाई है. दूसरी ओर कम स्कोर पर सिमटने का रिकॉर्ड बन गया है. टूर्नामेंट में अब तक 19 पारियां ऐसी रही हैं जब स्कोर 99 के भीतर ही रह गया है।