NEET पर बवाल: सड़क पर उतरे छात्र NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर देशभर के मेडिकल छात्र सड़क पर उतर आए हैं। कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई ने भी NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हैं। दिल्ली पुलिस ने NEET परीक्षा मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर विरोध प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राजस्थान सीएम की जनता को सौगात राजस्थान सरकार ने महिला टीचरों को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का फैसला किया है। अभी तक तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण मिलता था। अब सीधे तौर पर 20 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाए जाने पर राजस्थान के पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। IND vs CAN मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच यानी 15 जून को खेलेगी। इस मैच में उसका सामना कनाडा से होगा। ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले फ्लोरिडा के लॉडरहिल से क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। G-7 Summit: पीएम मोदी इटली से भारत लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मलेन खत्म होने के बाद इटली से भारत लौट आए हैं। इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी में एकाधिकार को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए। BJP पर बयान देकर बुरा फंसे संघ नेता इंद्रेश कुमार लोकसभा चुनाव के बाद संघ नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर कटाक्ष किया था। संघ नेता के बयान को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है। इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा पिछले दस साल से आरएसएस खुद सत्ता के मजे लूट रहा था। अब जब चुनाव के नतीजों से झटका लगा तो उन्हें अहंकार की याद आई है। येदियुरप्पा को बड़ी राहत गिरफ्तारी पर अभी रोक पोक्सो एक्ट के तहत आरोपों का सामना कर रहे कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को बड़ी राहत मिली है। येदियुरप्पा के खिलाफ बेंगलुरु की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। अब हाई कोर्ट ने येदियुरप्पा को राहत देते हुए इस वारंट पर रोक लगा दी है। देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी दिवालिया सुपरटेक रियलटर कंपनी का देश की सबसे ऊंची इमारत बनाने का ख्वाब अब शायद पूरा नहीं हो पाएगा. कंपनी कर्जे में डूबी हुई है और अब ये दिवालिया होने जा रही है. सुपरटेक रियलटर कंपनी को दिवालिया घोषित करने की याचिका बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से दायर की गई थी. बैंक की इस याचिका को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने स्वीकार कर लिया है. हमें कुछ बड़ा करना होगा - मोहन भागवत लोकसभा चुनाव में BJP से नाराजगी के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पहली बार 5 दिन के लिए गोरखपुर में हैं। प्रवास के तीसरे दिन शुक्रवार 14 जून को भागवत ने कहा- शताब्दी वर्ष में हमें कुछ बड़ा करना है। हर गांव में शाखा लगानी है। यूपी में RSS गांव-गांव पहुंचेगा । राज्य में मौत का तांडव हो रहा - बंगाल गवर्नर पश्चिम बंगाल गवर्नर सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। चुनाव के बाद से राज्य में जारी हिंसा को लेकर उन्होंने कहा - राज्य में कई जगहों पर मौत का तांडव हो रहा है और राज्य सरकार हिंसा के शिकार लोगों को राज भवन नहीं आने दे रही है। बंगाल की CM संविधान की उपेक्षा नहीं कर सकती हैं। लेखिका अरुंधति रॉय पर UAPA के तहत केस दर्ज दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने 14 जून को लेखिका अरुंधति रॉय और कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कानून के पूर्व प्रोफेसर डॉ. शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए कानून के तहत केस चलाने की मंजूरी दी है। दोनों के खिलाफ साल 2010 में सुशील पंडित ने FIR दर्ज कराई थी।