Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Jun-2024

भिंड में हुई मौतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष की सरकार से अपील मध्य प्रदेश के भिण्ड में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत और 100 लोगों के बीमार होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह  ने मध्य प्रदेश सरकार  को एक पत्र लिखा है. जिसमें सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और बीमार लोगों को 5-5 लाख रुपए देने की मांग की है. बीजेपी की आज बैक टू बैक तीन बड़ी बैठकें मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की आज तीन बड़ी बैठकें हैं. ये बैठकें बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में होंगी जहां मध्य प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की तीन बड़ी बैठकें हो रही है जिनमें चुनाव में कार्य प्रणाली और नेताओं की परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा की जाएगी। दुर्ग में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बड़ा फर्जीवाड़ा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है. आस्था संस्था की ओर से शादी के बाद मिलने वाली राशि और गृहस्थी के सामान के लालच में बिचौलियों ने पहले से शादीशुदा 30 जोड़ों के बीच फिर फेरे करवा दिए हैं.  इसमें 301 जोड़ों ने सात फेरे लिए हैं. इस दौरान सीएम साय भी सामूहिक विवाह में शामिल हुए और नवजोड़ों को आशीर्वाद दिया था. भोपाल में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद थोड़ी सी राहत मिल सकती है. एमपी आज मौसम सुहावना होता दिख रहा है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह 5 बजे से मूसलाधार बारिश जारी है. साथ ही कई अन्य जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी दिख रही है. मौसम विभाग ने बारिश आंधी गरज चमक और लू का अलर्ट जारी किया है. एमपी में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल पिछले दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव के तौर पर डॉ. राजेश राजौरा की नियुक्ति के बाद ये लगभग तय हो गया है कि वे ही मध्यप्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे। इसी के साथ प्रदेश को नया डीजीपी भी मिल सकता है। इंदौर में फिर लगे भाजपा नेता अक्षय बम के पोस्टर इंदौर में सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर काली पट्टी बांधकर आयडलिक कॉलेज के संचालक अक्षय बम का पोस्टर लगाया है। पोस्टर के माध्यम से सवाल पूछा है आखिर साइकिल पर चलने वाला करोड़पति कैसे बना। कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। भोपाल में रिमझिम बारिश के बीच ईद की नमाज आज देशभर में ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। भोपाल में प्रमुख मस्जिदों में रिमझिम बारिश के बीच नमाज अदा की गई। नमाज के बाद देश-दुनिया में अमन के लिए दुआ की गई। इसके साथ ही ताजुल मसाजिद में फिलिस्तीन और गाजा में शांति के लिए दुआ की गई। भोपाल में 5000 छायादार पौधे लगाने की तैयारी कोलार सिक्सलेन रोड के सेंट्रल वर्ज और उसके आसपास करीब पांच हजार पेड़ लगाने की तैयारी है। इनमें सेंट्रल वर्ज में चंपा के पौधे लगाए जाएंगे। रोड पर 6 जगह ट्री कॉर्नर बनाए जाएंगे। एक-एक ट्री कॉर्नर में 400-500 पेड़ लगाए जाएंगे। मंत्री पद को लेकर फग्गन सिंह का बड़ा बयान वीडियो वायरल मंडला से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं मिलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुलस्ते ने कहा कि दिल्ली उन्हें राज्यमंत्री बनाना चाहती थी। वे इसके लिए तैयार नहीं थे। इंदौर में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड 51 लाख पौधरोपण इंदौर में 1 दिन में 11 लाख पौधे और टोटल 51 लाख पौधारोपण कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सीएम मोहन यादव आज इस अभियान की शुरूआत करेंगे. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक टीम अगले कुछ दिनों में इंदौर आएगी.