पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा! पश्चिम बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। झारखंड में किसानों के 2 लाख रुपये कर्ज़ माफ झारखंड के किसानों के लिए बड़ी खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा उनकी गठबंधन सरकार किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण यानी एग्रीकल्चर लोन माफ और फ्री बिजली कोटा को बढ़ाकर 200 यूनिट करेगी। इसके लिए उन्होंने बैकों से प्रस्ताव पेश करने को कहा है। देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार बकरीद का त्योहारदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जा रही है। इस बीच दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। यूपी और तेलंगाना समेत देश भर में पुलिस सतर्क है। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी ईद-उल-अजहा से पहले सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई। एअर इंडिया के विमान में परोसा अधपका खाना! एयर इंडिया के विमान में अधपका खाना परोसे जाने का आरोप लगा है। यह आरोप विमान में यात्रा कर रहे एक शख्स ने लगाया है। साथ ही सफर के दौरान परोसे गए अधपके खाने और गंदी सीट की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में शेयर किया है। उन्होंने अपनी यात्रा के लिए 5 लाख रुपये खर्च किए और फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर किया। इसके बावजूद सफर में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। झारखंड में 4 माओवादी ढेर एक महिला भी शामिल झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम चार माओवादी मारे गए। यह मुठभेड़ टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई। मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गएजबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया। मारे गए माओवादियों में एक जोनल कमांडर एक सब जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर शामिल हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर दौड़ी ट्रेन जम्मू-कश्मीर में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज पर जल्द ही ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर ऊपर बना यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है। रेलवे अधिकारियों ने रविवार को रामबन जिले के संगलदान और जम्मू कश्मीर के रियासी के बीच नवनिर्मित चिनाब रेल पुल का निरीक्षण किया। संसद सत्र शुरू होने से पहले राजनीतिक खींचतान केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन गई। सरकार बनते ही मंत्रियों ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया। अब आगामी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू होने जा रहा है। 26 जून को लोकसभा अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। ये चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है कि स्पीकर के चुनाव में विपक्ष भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है। शाहीन शाह आफरीदी का बड़ा कारनामा शाहीन शाह अफरीदी T20I में दो बार पावरप्ले के दौरान तीन विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ शाहीन ने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट लिए. शाहीन ने पॉवर प्ले के दौरान तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की है। दुनिया में लगातार बढ़ रही है परमाणु हथियारों की संख्या दुनिया भर में परमाणु हथियारों से संपन्न देश कई संघर्षों के बावजूद अपने परमाणु शस्त्रागार को मजबूत कर रहे हैं. संघर्ष और रक्षा को लेकर स्वीडन के एक अग्रणी थिंक टैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित एक नई रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशनल परमाणु हथियारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भूटान में 570 MW का ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएगा अडाणी-ग्रुप अडाणी ग्रुप भूटान में 570 मेगावाट का ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएगा। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 16 जून को थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भूटान में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की हैं।