जबलपुर के रहने वाले संकल्प सिंह परिहार बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं. संकल्प सिंह ने बाबा महाकाल के चरणों में एक ऐसी अनोखी चीज चढ़ाई जिसे सनुकर वहां मौजूद पंडित-पुजारी भी हैरान रह गए. बाबा महाकाल के भक्त संकल्प सिंह ने ऑस्ट्रेलिया और जापान में होने वाल बेहद कीमती आम भोलेनाथ को अर्पित किए. दो आम भेंट किए गए हैं. एक आम जापान के मियाजाकी ब्रीड का है. इस एक आम की कीमत करीब 90 हजार रुपये है. दूसरा आम आस्ट्रेलिया में होता है इसकी कीमत 18 हजार रुपए है. सरकारी स्कूल तो खुल गए लेकिन अभी नहीं खुलेंगे अनऐडेड स्कूल जानिए आखिर क्या है इस मैसेज की पड़ताल करना शुरू की तो पता चला कि जबलपुर के अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों की मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जबलपुर में कोई भी निजी स्कूल तब तक नहीं खोला जाएगा. जब तक सभी प्राचार्य शिक्षक और ऑफिस स्टाफ को एंटीसिपेटरी बेल नहीं मिल जाती. GRP के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर लाखों रुपए के मोबाइल जब्त जीआरपी व आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों में चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव व आरपीएफ प्रभारी इरफान मंसूरी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में शामिल एसआई आकांक्षा सिंह अरविंद सिंह अरुण तिवारी रविकांत गोपाल सिंह हरिकेश व सूर्यनाथ सहित अन्य के द्वारा विगत दिवस की जा रही जाँच के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल मिले। जीआरपी ने उक्त युवक के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जाँच प्रारँभ कर दी है। क्राइम ब्रांच और गोरा बाजार पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े एक बड़े सटोरिया को दबोचने में सफलता हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार गोराबाजार पुलिस और क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मॉ नर्मदा होम्स कालोनी कजरवारा रोड पर एक व्यक्ति ऑईडी के माध्यम से क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर मॉ नर्मदा होम्स कालोनी के गेट के आगे कजरवारा रोड में दबिश दी गई जहंा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा 1 बजे इंडियन कॉफी हाउस घंटाघर के पास पत्रकारवार्ता का आयोजन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा गठित स्वच्छ नर्मदा सुरक्षित नर्मदा सरंक्षण परिषद् के तत्वाधान में आयोजित है नर्मदा सरंक्षण मुहिम मुख्य मुद्दा रहेगा।