Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Jun-2024

आज का दिन बहुत खास - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है। हमारे गौरवशाली हिस्से से नालन्दा का गहरा नाता है। यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद करेगा। BJP का स्पीकर..NDA का डिप्टी स्पीकर! लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन के बाद अब लोकसभा स्पीकर के नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर एनडीए में अब तस्वीर साफ होती जा रही है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा का स्पीकर बीजेपी का होगा जबकि डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए के घटक दलों के पास जा सकता है। तापमान बढ़ने वाला...संसद सत्र शुरू होने से पहले बोली कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि सदन का तापमान जबरदस्त बढ़ने वाला है। अब कोई फर्क नहीं पड़ता स्पीकर कौन बने और डिप्टी स्पीकर कौन बने। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि देश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे की सुरक्षा को लेकर क्या बदलाव किए गए हैं? सांसद की बेटी ने BMW से युवक को रौंदा चेन्नई में राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को अपनी लग्जरी कार से रौंद डाला है जिसकी वजह से शख्स की मौत हो गई है। वहीं मामले में एक ही दिन बाद आरोपी को जमानत भी मिल गई है। देश के 41 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी देश भर में आज 41 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं। बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिलने के बाद अलग-अलग सभी एयरपोर्टों पर हड़कंप की स्थिति बन गई। एयरपोर्ट्स पर बम की सूचना मिलके के बाद सुरक्षा एजेंसियों चौकन्नी हो गईं और घंटों तक जांच अभियान चलाया गया। पूरी जांच में कहीं भी कोई बम नहीं मिला है। असम के गृहसचिव ने की आत्महत्या असम से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद खुद को गोली मार ली है। चेतिया ने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में रहेंगे पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर श्रीनगर जा रहे हैं। पीएम मोदी दो दिनों तक श्रीनगर में रहेंगे। वह 20 जून की शाम को श्रीनगर पहुंचेंगे। यहां वह शाम 6 बजे श्रीनगर में युवा सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। गर्मी से एक हफ्ते में 577 हज यात्रियों की मौत सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए पहुंचे 550 यात्रियों की मौत हो गई है। 12 जून से 19 जून तक चलने वाली हज यात्रा में अब तक कुल 577 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इसकी वजह सऊदी अरब में पड़ रही भीषण गर्मी बताई गई है। लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार शेयर बाजार ने आज 19 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने 280 अंक की बढ़त के साथ 77581 का स्तर छुआ। फिलहाल ये 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 77400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने भी 73 अंक की बढ़त के साथ 23630 का स्तर छुआ है। ओलिंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड टोक्यो ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने फिन लैंड के टुर्कु में आयोजित पावो नूरमी गेम्स में जेवलिन में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 85.97 थ्रो करके पहला स्थान प्राप्त किया। नीरज के अलावा फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84.19 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।