Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Jun-2024

पीएम मोदी ने शेयर किया शशांकासन का AI वीडियो अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी योग को अपने जीवन में शामिल करने का आग्रह करते हुए योग-आसन का AI जनरेटेड वीडियो शेयर कर रहे हैं।आज पीएम ने शशांकासन का AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी ने कहा - शशांकासन करने से शरीर से स्ट्रेस और अवसाद दूर होता है। PM मोदी की इटली यात्रा से कांग्रेस क्यों नाराज? G-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया इटली यात्रा ने कांग्रेस को परेशान कर दिया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की नाराजगी का कारण अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला (वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला) का डर हो सकता है जो उसे परेशान कर रहा है खासकर ऐसे समय में जब वह लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता का जश्न मना रही है। आज से कश्मीर दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी ये पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है। पीएम मोद जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की डल झील के किनारे योग दिवस मनाएंगे। योग दिवस से पहले पीएम मोदी आज शाम 6 बजे युवाओं के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में होगा। तमिलनाडु: मिलावटी शराब पीने से 29 लोगों की मौत तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में अवैध देशी शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है जिले के कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की। इस सिलसिले में अवैध शराब विक्रेता के.कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक मेथनॉल मौजूद था। झारखंड: कैबिनेट का सीएम मंत्रियों के वेतन पर बड़ा फैसला झारखंड सरकार ने बुधवार को मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अध्यक्ष मंत्रियों और विधायकों के वेतन और अन्य भत्तों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। विधायकों को अधिकतम 50 फीसदी वेतन वृद्धि मिलेगी जबकि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को क्रमश: लगभग 25 फीसदी और 31 फीसदी की बढ़ोतरी मिलेगी। जेल में बंद खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की हिरासत बढ़ी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक और खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह की हिरासत एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। पंजाब सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले तीन जून को विस्तार का आदेश दिया था। 18 जून को हुई UGC - NET की परीक्षा रद्द केंद्र सरकार ने 19 जून बुधवार को UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा एक दिन पहले 18 जून मंगलवार को हुई थी। दो शिफ्ट में ओएमआर पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। कनाडा ने ईरान के गार्ड कोर पर लगाए गंभीर आरोप कनाडा ने ईरान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। कनाडा ने बुधवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी गुट के रूप में चिन्हित किया है। उसने इस्लामी देश ईरान में रहने वाले कनाडाई लोगों से देश छोड़ने के लिए कहा है। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हमारी सरकार ने क्रिमिनल कोड के तहत इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर को आतंकवादी समूह घोषित करने का फैसला लिया है। सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज यानी 20 जून को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 23550 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में जगह बनाने से चूकी न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केएन विलियमसन ने टी -20 और वनडे की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ उन्होंने बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी अस्वीकार कर दिया है। केन विलियमसन ने 75 मैचों में टीम की कप्तानी की है।