MP में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन बंद? मध्य प्रदेश में कुछ अपात्र लोगों को पेंशन मिलने की सुविधा से वंचित किए जाने के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि राज्य सरकार अब पेंशन स्कीम बंद करने जा रही है. सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पेंशन स्कीम बंद नहीं की गई है और न ही भविष्य में की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने पब्लिक से मांगे नर्सिंग घोटाले के सबूत एमपी के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पब्लिक से सबूत मांगे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए अपील की है किसी के पास भी नर्सिंग घोटाले से जुड़ी जानकारी दस्तावेज फोटो वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य कोई जानकारी व्हाट्सएप ईमेल पर भेजें इसे सदन में उठाया जाएगा। भोपाल में गर्मी से राहत टेम्प्रेचर में गिरावट प्री-मानसून के एक्टिव होने से भोपाल में तेज हवा और बारिश का दौर जारी है। दिन-रात रुक-रुककर बारिश हो रही है। बुधवार को धूप-छांव रही। वहीं रात में मौसम बदला। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम बदलने से दिन का तापमान 37.2 डिग्री पहुंच गया है। एमपी में महिलाओं के हक पर डाका मध्यप्रदेश में महिलाओं के हक पर पुरुषों ने कब्जा जमा रखा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पोषण आहार बांटकर महिला स्वसहायता समूहों को सरकारी रिकाॅर्ड में हर महीने 3500 रुपए तक का मुनाफा कमाना बताया जा रहा है लेकिन हकीकत इससे जुदा है। अध्यक्ष-सचिव की मिली भगत से यह पूरा घोटाला हो रहा है। अमरवाड़ा उपचुनाव... कांग्रेस प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन इनवाती गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी की रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंगार सहित पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटै सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे। ग्वालियर में दर्दनाक हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक शख्स के साथ ही उसकी दो बेटियों शामिल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। हार के बाद कांग्रेस की इन राज्यों में जांच पड़ताल शुरू लोकसभा चुनाव 2024 में देश के कई राज्यों में कांग्रेस को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश आदि राज्य तो ऐसे हैं जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल सका. यही कारण है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ दिल्ली उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मिली हार का कारण ढूंढना शुरू कर दिया है. इसके गठित कमेटियां पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर सरकार का शिकंजा मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने बड़ी मुहिम शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के शहर उज्जैन से हुई है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध कॉलोनी की मॉनिटरिंग करने और कॉलोनाइजर पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. एमपी में पृथ्वीराज चव्हाण और जिग्नेश मेवाणी पर अहम जिम्मेदारी देश के जिन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में ठीक नहीं रहा उसके लिए पार्टी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है. मध्य प्रदेश के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. इसमें पृथ्वीराज चव्हाण सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवाणी का नाम शामिल है. यह कमेटी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिए सुझाव देगी. बाल-बाल बचे प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित एसपी कार्यालय के पास मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बाल-बाल बच गए। पायलेट वाहन के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने के चलते स्वास्थ्य राज्यमंत्री का वाहन पायलेट वाहन में जा घुसा और देखते ही देखते काफिले में शामिल अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। जिससे अफरा तफरी की स्थिति बन गई।