पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नर्मदा क्लब हबीबगंज में किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. सुरुचि जैन के मार्गदर्शन में मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति यूनिट अपर मंडल रेल प्रबंधक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और अन्य शाखा अधिकारियों और रेल कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।योगाभ्यास के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम किए जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लाभ पर बल दिया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि- योग न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है बल्कि मानसिक शांति और सामंजस्य भी प्रदान करता है। रेलवे कर्मचारियों के लिए योग महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें तनाव मुक्त रहने और कार्यस्थल पर अधिक उत्पादक होने में सहायता करता है। मैं सभी कर्मचारियों से आग्रह करता हूँ कि वे नियमित रूप से योग का अभ्यास करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। #international_yoga_day #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस #railway #trainaccident #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public