Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
22-Jun-2024

गौवंश की नृशंस हत्याओं के विरोध चारों ओर बंद जबलपुर विजय नगर की घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन गोवंश के हत्या के विरोध में परसवाड़ा रहा चौतरफा बंद म.प्र के सिवनी जिले में आधा सैकड़ा से अधिक गौ माता की नृशंस हत्या किये जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व सर्व हिंदू समाज के द्वारा बालाघाट बंद किया गया। बंद का असर पूरे बालाघाट में देखने को मिला। यहां सुबह से ही छोटे-छोटे चाय-पान नाश्ता टपरे की दुकान सहित व्यापारिक प्रतिष्ठान गुजरी बाजार इतवारी बाजार सहित पूरा शहर बंद रहा। वहीं बसों का संचालन व पेट्रोल डीजल प प सुबह से दोपहर २ बजे तक बंद रहे। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं काफी लोग डीजल पेट्रोल के लिये भी परेशान होते रहे। बंद को सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों का भी समर्थन रहा। इस दौरान शहर के कालीपुतली चौक में आम सभा का आयोजन किया गया। दोपहर १ बजे कालीपुतली चौक से रैली निकालकर हनुमान चौक पहुंचकर गौ माता के हत्यारों को शीघ्र गिर तार कर फांसी दिये जाने की मांग को लेकर एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मध्यप्रदेश विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने १९ जून को जबलपुर के विजय नगर में एक विशेष राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ लोगों द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय में घुसकर तोड़ फोड़ कर कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ गाली देकर मारपीट करने के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और इस मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। परसवाड़ा - सिवनी जिले में विगत 19 जून दोदावानी (पिंडरई) धूमा एवं केवलारी क्षेत्र की वैनगंगा नदी में लगभग 50 गोवंश के शव मिलने से समूचे समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सर्व हिंदू समाज के आव्हान पर बुलाया गया बंद पूर्णत सफल और शांतिपूर्वक रहा। परसवाडा क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित पेट्रोल पंप बसे बंद रही गोवंश की हत्या करने वाले और क्षेत्र में गौ तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सिवनी जिले में लगभग 50 गोवंश के शव मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है बालाघाट जिला सहित चांगोटोला में भी क्षेत्रीय युवाओं के द्वारा चारों खुट बंद का आवाहन किया गया जिसका चांगोटोला परिक्षेत्र में जोरदार असर देखने को मिला छोटे दुकानदार एवं व्यापारीगड़ो के द्वारा बंद का समर्थन कर चांगोटोला नगर में दो दर्जन से अधिक युवा एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से नगर में भ्रमण किया गया तथा गोवंश की हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन से एनएसए लगाए जाने की मांग की गई प्रदेश के मुखिया मोहन यादव तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गोवंश की हत्या करने जैसे कृत्य के विरुद्ध कठोर से कठोर कानून बनाने तथा कार्यवाही करने की बात की गई नगर भ्रमण के पश्चात युवा एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा के द्वारा चांगोटोला थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया