Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Jun-2024

राहुल गांधी का फ़ैसला BJP ने बताया राजनीतिक नौटंकी? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को वायनाड के लोगों को लिए एक भावुक पत्र लिखा। राहुल गांधी ने बताया कि वह वायनाड सीट छोड़कर उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेन्द्रन ने कहा यह महज एक राजनीतिक नौटंकी है। राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। नीट पेपर लीक में बड़ा खुलासा आरोपी ने खोले राज नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार लर्न प्ले स्कूल में प्रश्न पत्र और आंसर के 10-12 प्रिंट निकालने के बाद ही प्रिंटर खराब हो गया था। इस कारण छात्रों की संख्या के हिसाब से प्रिंट आउट नहीं निकल पाया जिस वजह से छात्रों को प्रश्न और उत्तर रटने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सका। डायरी में प्रश्न-पत्र और उत्तर उपलब्ध कराने का रेट 30 लाख से 60 लाख रुपये तक लिखा है। 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का आगाज 18वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र सोमवार से शुरू चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई है। पेपर लीक को लेकर शशि थरूर ने बनाया यूपी का मजाक कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जमकर बवाल हो रहा है। इस पोस्ट में थरूर ने उत्तर प्रदेश का मजाक बनाने वाले मीम का समर्थन किया था। इसे लेकर बीजेपी नेता भड़क गए और थरूर पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था वह प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं। मॉब लिंचिंग पर संसद में लाया जाए कड़ा कानून जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने छत्तीसगढ़ और अलीगढ़ में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर गहरा दुख और सख्त गुस्सा प्रकट किया है। उन्होंने कहा- स्वयं को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले दल इसके खिलाफ खुल कर मैदान में आएं और भीड़ द्वारा हिंसा के खिलाफ कानून बनाने के लिए सरकार पर दबाव डालें। केजरीवाल की जमानत को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। इससे पहले 21 जून को हाईकोर्ट में सुनवाई थी। वेकेशनल बेंच ने ED की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाए जाने तक जमानत पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा हम 24-25 जून तक फैसला सुनाएंगे। तब तक जमानत पर रोक रहेगी। तमिलनाडु जहरीली शराब केस में 56 मौतें तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या रविवार 23 जून को 56 हो गई। आज जारी हुई जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 216 लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। सबसे ज्यादा मौतें कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज में हुईं जहां 31 लोग मारे गए और 108 लोगों का इलाज जारी है। शेयर बाजार में भारी गिरावट सेंसेक्स 404 अंक टूटकर खुला आज सोमवार 24 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 403.62 अंक की जोरदार गिरावट के साथ खुला और 76806.28 के लेवल पर अपनी ओपनिंग की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी 114.05 अंक की गिरावट के साथ 23387.05 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की है। रूस में 3 जगह आतंकी हमले 15 की मौत रूस के दागिस्तान में रविवार 23 जून को आतंकियों ने दो चर्च एक सिनेगॉग यहूदी मंदिर और एक पुलिस पोस्ट पर हमला कर दिया। इसमें एक पादरी 8 पुलिसकर्मियों सहित कुल 15 की मौत हो गई। पुलिस के 25 जवान भी घायल हैं। हमले में 4 आतंकी भी मारे गए हैं। बजरंग पूनिया दो महीने में दूसरी बार सस्पेंड नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने पहलवान बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही नोटिस भी भेजा है। बजरंग पूनिया ने मार्च में सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था जिसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है। नोटिस के खिलाफ जवाब देने के लिए बजरंग पूनिया के पास 11 जुलाई तक का समय है।