भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह की पत्नी ने नगर परिषद में किया करोड़ों का भ्रष्टाचार | EMS TV 24-Jun-2024 #chhattisgarhnews #chhindwaralive #mpcongress प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने कमलेश शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के हाल ही में भाजपा में शामिल हुये कमलेश शाह और नगर परिषद की अध्यक्ष रही उनकी पत्नी ने सरकार के खजाने से करोड़ों रूपयों का घोटाला कर भारी भ्रष्टाचार किया है। इस मामले में कोर्ट में भी प्रकरण चल रहा है और कमलेश शाह की पत्नी माधवी शाह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर है। पुलिस द्वारा 90 दिन के अंदर चालान पेश करना चाहिए लेकिन उनके ऊपर दबाव बनाकर रखा और आज तक जब तक उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं कर ली तब तक निरंतर उन पर दबाव बनाकर रखा गया और चालान को रोककर रखा गया किंतु आज दिनांक तक उस प्रकरण पर चालान कोर्ट में पेश नहीं किया गया। पुलिस शासन और सरकार के दबाव में चालान पेश नहीं कर रही है क्योंकि शासन परमीशन नहीं दे रहा है। प्रकरण में पत्राचार करने के बावजूद भी चालान पेश नहीं किया जा रहा है। नायक ने आगे कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने कमलेश शाह पर दबाव डालकर बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मजबूर किया कमलेश शाह ने विधायक रहते हुये अपने आदिवासी होने का पूरा फायदा उठाकर अमरवाड़ा के हर्रई ग्राम में लगभग स्वर्ण वर्ग के लोगों को अपनी जमीन 100 रूपये के स्टांप पेपर पर बेंची गई जिसकी रजिस्ट्री के लिए कोई प्रयास नहीं किये गये लगभग 10 एकड़ कृषि भूमि में अवैध प्लाट काटकर बेंचे गये इस अवैध कालोनी में शासन की राशि से रोड़ नाली आदि कार्य कराये गये जिससे करोड़ों का चूना शासन को लगा। #chhattisgarhnews #chhindwaralive #mpcongress #mpnews #kamleshshah #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public Subscribe Our Channel : / emstvindia .