अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले की साजिश? अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान में साजिश रची जा रही है। हथियारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचाने के लिए लाहौर और बहावलपुर में भी मीटिंग हुई है। लश्कर आतंकी संगठन की एक बड़ी मीटिंग जम्मू-कश्मीर को लेकर लाहौर में हुई है। इस मीटिंग में लश्कर का नंबर टू का आतंकी आमिर अब्दुल रहमान मक्की शामिल था। एनडीए से लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार घोषित 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद में आज लोकसभा स्पीकर के नाम का फैसला कर दिया गया है। एनडीए की ओर से ओम बिरला लोकसभा स्पीकार के उम्मीदवार बनाए गए हैं। ओम बिरला के नाम पर एनडीए के सहयोगी दलों ने समर्थन कर दिया है। कई दिनों से 18वीं लोकसभा स्पीकर के लिए कई नामों की चर्चा चल रही थी। गंगा-तीस्ता जल बंटवारे पर ममता बनर्जी नाराज पश्चिम बंगाल सरकार ने भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा और तीस्ता नदी के जल बंटवारे को लेकर बातचीत पर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है केंद्र ने पड़ोसी देश के साथ बातचीत में राज्य सरकार को शामिल नहीं किया है। बंगाल का बांग्लादेश के साथ भौगोलिक सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से बहुत करीबी रिश्ता है। आतिशी की देर रात बिगड़ी तबीयत ICU में भर्ती दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार-मंगलवार 24-25 जून की देर रात बिगड़ गई। AAP नेताओं ने उन्हें तड़के करीब 3 बजे LNJP अस्पताल में भर्ती कराया है। पार्टी ने मंगलवार सुबह X पर पोस्ट कर बताया आतिशी ICU में हैंI आतिशी दिल्ली जल संकट को लेकर 21 जून से जंगपुरा के भोगल में अनशन पर बैठी थीं। आज राहुल- अखिलेश विपक्ष के सांसद लेंगे शपथ 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार 25 जून को दूसरा दिन है। सदन में बाकी बचे 281 सांसद शपथ लेंगे इनमें राहुल गांधी अखिलेश यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं स्पीकर और फ्लोर लीडर के नाम पर सहमति बनाने के लिए राजनाथ सिंह सुबह 11.15 बजे NDA के सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे। इमरजेंसी के दौरान पीएम मोदी का खास भाषण देश में आज के ही दिन 25 जून 1975 आपातकाल लगाया गया था। 1974 में गुजरात में नवनिर्माण आंदोलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में परिवर्तन लाने में छात्रों की आवाज़ की शक्ति को प्रत्यक्ष रूप से देखा। आरएसएस के युवा प्रचारक के रूप में उन्होंने ऐसा भाषण दिया कि युवा आंदोलन का जोश और बढ़ गया था। NEET UG गड़बड़ी में CBI में 5 FIR दर्ज NEET UG पेपर लीक केस में CBI ने गुजरात और बिहार से एक-एक मामले में और राजस्थान से तीन मामलों में अपनी FIR दर्ज की हैं। NEET के पेपर लीक की जांच में अब तक देश के 4 राज्यों से 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें बिहार से 13 झारखंड से 5 गुजरात से 5 और महाराष्ट्र से 2 शामिल हैं। Stock Market ने उछाल के साथ की ओपनिंग घरेलू शेयर बाजार ने 25 जून मंगलवार के कारोबारी सत्र में पॉजिटिव रुख के साथ ओपनिंग की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 39.25 अंक बढ़कर 23577.10 पर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 188.11 अंक बढ़कर 77529.19 पर पहुंच गया है। भारतीय टीम ने पांचवीं बार बनाई सेमीफाइनल में जगह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने 92 रनों की पारी खेली है। जिम्बांबे दौरे के लिए शुभमन गिल बने कप्तान बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के ठीक बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को मिली है। गिल ने आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी।