Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Jun-2024

स्पीकर के चुनाव से पहले विपक्ष को मिला ममता का साथ लोकसभा के नए स्पीकर का सुबह 11 बजे चुनाव होगा। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस बीच टीएमसी ने विपक्षी उम्मीदवार के. सुरेश को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। एनडीए ने ओम बिरला तो विपक्ष ने के सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया है। सर्वसम्मति नहीं होने के कारण स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा है। सीएम केजरीवाल को SC से मिलेगी राहत? दिल्ली शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन अहम है। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की हैं। मंगलवार को  हाई कोर्ट ने दिल्ली सीएम की जमानत पर रोक लगा दी थी। 5 दिन बाद आतिशी ने खत्म की भूख हड़ताल दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने 5 दिन बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म कर दी है। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टरों की टीम ने बताया कि आतिशी का शुगर लेवल गिरकर 36 हो गया था। वह अभी भी एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट हैं। बिगड़ती तबीयत को देखते हुए ये हड़ताल खत्म कर दी गई। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने यह घोषणा की है। राहुल गांधी बने लोकसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। पार्टी ने मंगलवार 25 जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। इसके बाद कांग्रेस संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि माहताब को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। सूरज रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज़ कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट का एक और केस दर्ज हुआ है। कर्नाटक के हासन से MLC सूरज के खिलाफ अब उसके ही सहयोगी ने हासन थाने में मंगलवार को यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पोर्श एक्सीडेंट केस में नाबालिग को जमानत पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज 25 जून आरोपी नाबालिग को जमानत दे दी है। साथ ही उसे बाल सुधार गृह से तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि हमें आरोपी के साथ वैसे ही पेश आना होगा जैसे हम कानून का उल्लंघन करने वाले किसी और अपराधी के साथ आते है। यूपी में किया पेपर लीक उम्र कैद की सजा यूपी में पेपर लीक को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट ने मंगलवार को पेपर लीक अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इसमें एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। प्रदर्शनकारियों ने केन्या की संसद में लगाई आग केन्या में सरकार की प्रस्तावित कर बढ़ोतरी के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नैरोबी में कम से कम 5 लोगों की इस हिंसा में मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने केन्या में अपने नागरिकों को हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अत्यधिक सावधानी बरतने और गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करने की सलाह दी है। लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार शेयर बाजार में आज 26 जून को फ्लैट शुरुआत हुई है। कल की बड़ी तेजी के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। हरे निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में पहुंच गए हैं। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70.98 अंक टूटकर 78092.41 अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 2 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 23719.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक सोशल पोस्ट ने वॉर्नर के रिटायरमेंट का ऐलान किया। CA ने पोस्ट में वॉर्नर के 15 साल के करियर के यादगार लम्हे को कुछ फोटो के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है।