Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Jun-2024

आज संसद में हंगामे के आसार मुद्दा तैयार लोकसभा चुनाव के बाद देश में सरकार का गठन हो चुका है और नई संसद का सत्र भी शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई INDIA अलायंस की बैठक में फैसला हुआ है कि विपक्ष के नेता शुक्रवार को संसद में NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग करेंगे। अगर इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई तो विपक्षी गठबंधन के नेता सदन के अंदर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कर्नाटक नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा 13 लोगों की मौत कर्नाटक के हावेरी में भीषण रोड एक्सीडेंट में 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के एक वैन के एक ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दुर्घटना तड़के करीब पौने चार बजे हुई है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा 21 घंटे तय आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत होने वाली है। राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी लोकसभा में अनुराग ठाकुर चर्चा की शुरुआत करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की अवधि तय कर दी गई है। दोनों सदन में चर्चा के लिए 21-21 घंटे तय किए गए हैं। संसद के निचले सदन में 21 घंटे तक चर्चा होगी बीजेपी को 8 घंटे का समय अलॉट किया गया है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीट के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में ममता बनर्जी ने नीट को समाप्त करने की मांग की है। बंगाल सीएम ने लिखा - नीट को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था लागू की जाए। पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत राज्य सरकारों द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन कराया जाता था। सैम पित्रोदा पर संजय निरुपम ने कंसा तंज सैम पित्रोदा को बुधवार को एक बार फिर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें इस पद से हटाया था। इस ताजा घटनाक्रम पर तंज कसते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा - सैम पित्रोदा कांग्रेस के गले की ऐसी हड्डी हैजिसे जब चाहे पार्टी उगल देती हैजब चाहे निगल लेती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी 1 की मौत दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह 5 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। हादसे में कैब ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। येदियुरप्पा के खिलाफ 750 पन्नों की चार्जशीट दायर कर्नाटक CID ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले में चार्जशीट दायर की। येदियुरप्पा सहित चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले में 75 लोगों को गवाह बनाया गया है। राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस में भिड़े बाइडन-ट्रंप आगामी 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली बहस हुई। बहस के दौरान जो बाइडन ने कैपिटल हिल दंगे के लिए ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप दोषी है। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा आपका बेटा एक दोषी है। भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में हासिल की जीत भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में 68 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुका दिया। भारतीय टीम ने कुल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई। अब तक के शीर्ष पर पहुंचा शेयर बाजार ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला है। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने शुरुआत सकारात्मक दायरे में की है। एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 41.40 अंक बढ़कर 24085.90 पर खुला जबकि बीएसई सेंसेक्स 214.40 अंक बढ़कर 79457.58 पर पहुंच गया है।