Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Jul-2024

आंध्र प्रदेश में हाल ही में बनी टीडीपी जनसेना और भाजपा की सरकार लगातार ये दावा कर रही है कि जगन रेड्डी की पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को खराब कर के रख दिया था। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अब ऐलान किया है कि वह वेतन और अपने कार्यालय के लिए नया फर्नीचर सहित कोई भी विशेष भत्ता नहीं लेंगे। इसके पीछे उन्होंने राज्य की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला दिया है। लोकसभा में पीएम मोदी आज देंगे जवाब? मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। आज पीएम मोदी के साथ पूरा एनडीए तैयारी के साथ संसद भवन में होगा। पीएम मोदी ने सुबह साढ़े 9 बजे एनडीए सांसदों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें पीएम मोदी सांसदों के साथ सदन के अंदर की रणनीति पर चर्चा की। पीएम मोदी लोकसभा में राहुल गांधी पर बड़ा हमला कर सकते हैं। मणिपुर में 60 हजार लोग बेघर हो गए हैं - कांग्रेस सांसद मणिपुर से कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमल अकोइजम ने सोमवार को लोकसभा में प्रदेश की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर इस ‘त्रासदी’ की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और दावा किया मेरीकॉम तथा मीराबाई चानू जैसे लोगों से कहा जा रहा है कि वे और उनका राज्य इस देश में कोई मायने नहीं रखते। मणिपुर में 60 हजार लोग बेघर हो गए हैं यह कोई मजाक नहीं है। 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। प्रधानमंत्री अब तक एक शब्द नहीं बोले। देश में नए आपराधिक कानून लागू दर्ज़ हुए पहले केस देश में सोमवार को तीन नये आपराधिक कानून लागू हो गए जिसके तहत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग मामलों में पहली प्राथमिकियां दर्ज की गयीं। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने कमला मार्केट इलाके में एक रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ नये आपराधिक कानून ‘भारतीय न्याय संहिता’ के प्रावधानों के तहत रविवार देर रात पहली प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी ठेले पर पानी और तम्बाकू उत्पाद बेचकर सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में दर्ज की गई। सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी सेना का निलंबित जवान बना ठग सीबीआई ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की शिकायत पर सरकारी नौकरी के नाम पर जैसे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया टेरिटोरियल आर्मी इंडियन रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी रिक्रूटमेंट रैकेट चलाने के मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू की है। सीबीआई ने भारतीय सेना से डिसमिस किए जा चुके एक सिपाही बबलू चौहान जो कि आर्मी में हाउस कीपर के तौर पर काम कर रहा था इसके अलावा एक फील्ड वर्कर 9 प्राइवेट लोग और अज्ञात पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभय मुद्रा पर राहुल को अमित शाह का चैलेंज राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना गलत है. मेरी गुजारिश भी है कि इस्लाम में अभय मुद्रा वह इस पर इस्लाम के विद्वानों का मत एक बार ले लें. गुरुनानक की अभय मुद्रा पर एसजीपीसी का मत एक बार ले लें. अभय की बात तो इनको करने का अधिकार नहीं है. आपातकाल में इन्होंने पूरे देश को भयभीत किया है. हरियाणा में चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर 70 ट्रेनें प्रभावित हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. रेलवे ट्रैक पर कंटेनर गिरने से लगभग 70 ट्रेने प्रभावित हुयी है. दिल्ली-अमृतसर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है एक्सप्रेस ट्रैन के रूट को डायवर्ट किया गया है. PoK की जेल से 19 कैदी फरार 6 को हुई थी सजा-ए-मौत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की रावलकोट जेल से 19 कैदी फरार हो गए हैं। इनमें से 6 को मौत की सजा सुनाई गई थी। घटना पुंछ के रावलकोट जेल की है जो मुजफ्फराबाद से करीब 110 किमी दूर है। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक इसके बाद कैदी ने बाकी बैरेक का ताला भी खोल दिया। फिर सभी कैदी मेन गेट की तरफ भागे। इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक कैदी की मौत हो गई। सेंसेक्स ने 79855 और निफ्टी ने 24236 का बनाया हाई शेयर बाजार ने आज 2 जुलाई को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79855 और निफ्टी ने 24236 का लेवल छुआ है। इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 79500 और निफ्टी में 24100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में गिरावट और 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग ऑटो और मेटल शेयर्स में गिरावट है। IT एनर्जी और FMCG शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया डोपिंग एजेंसी पर भड़के नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने पिछले दिनों पहलवान बजरंग पूनिया को दूसरी बार सस्पेंड कर दिया था। एजेंसी का बजरंग पूनिया पर आरोप है कि उन्होंने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के नियमों का उल्लंघन किया। दरअसल बजरंग पूनिया ने मार्च में सोनीपत में हुए नेशनल डोपिंग टेस्ट में फ़ैल हो गए थे. जिसके बाद वह डोपिंग एजेंसी की राडार पर आ गए थे. बजरंग पुनिया के अनुसार - संघ नहीं चाहते कि मैं कुश्ती जारी रखूं; वह एक्सपायर किट का जवाब क्यों नहीं देते।