बागेश्वर धाम कोई न आये धीरेंद्र शास्त्री ने जारी किया वीडियो छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर 4 जुलाई को श्रद्धालुओं से बागेश्वर धाम न आने की अपील की है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि चार जुलाई के उत्सव के लिए उनके भक्तों ने एक जुलाई से ही बागेश्वर धाम आना शुरू कर दिया है. इसके लिए व्यापक तैयारी की गई थी लेकिन भीड़ की आकलन नहीं लगाया जा सका और अब व्यवस्था खराब हो रही है. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा मध्य प्रदेश विधानसभा में आज डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हो रहा है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे है। इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षी विधायकों से कहा कि आप जिस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं उस पर बाद में बात हो जाएगी। पहले बजट भाषण हो जाए। इंदौर के आश्रम में बच्चे दम तोड़ रहे एसडीएम ठहाके लगाते रहे इंदौर के अनाथ आश्रम युगपुरुष धाम में पांच मानसिक दिव्यांग बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया था। जांच के लिए आश्रम पहुंचे मल्हारगंज एसडीएम ओमप्रकाश नारायण बड़कुल आश्रम संचालिका के साथ ठहाके लगाते रहे। उनकी इस हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद एसडीए को हटा दिया गया। बच्चों की मौत के मामले में जिम्मेदारों की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जांच के लिए आश्रम पहुंचे मल्हारगंज एसडीएम ठकाके लगाते रहे। एमपी में आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट किया है. इस दौरान गुना अशोकनगर सहित 7 जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हो सकती है जबकि बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इधर भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन में राहत रहेगी यहां हल्की बारिश होगी बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ एक ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसकी वजह से प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है. मोहन सरकार आज कर सकती है बड़े ऐलान! मध्य प्रदेश की इस सरकार का फुल बजट आज बुधवार 3 जुलाई विधानसभा सत्र में प्रस्तुत होगा. डॉ. मोहन यादव सरकार के इस फुल बजट में उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार जातियां जिसमें गरीब महिला युवा और किसानों पर ही फोकस रहेगा. इन चार वर्गों के लिए बड़ी राशि रखी जा सकती है. 2023-24 का बजट 3.14 लाख करोड़ था जबकि इस बार यह 15 से 20 प्रतिशत अधिक होने वाला है. बजट में सिंहस्थ को लेकर विशेष कार्य योजना होगी एमपी को सबसे अधिक राजस्व देने वाले सिंगरौली को बजट से उम्मीदें मध्य प्रदेश विधानसभा में पेश होने वाले बजट से विंध्य क्षेत्र की ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले के हर आमो खास को बड़ी उम्मीद है. वैसे तो सिंगरौली जिले से प्रदेश सरकार को इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है लेकिन ऊर्जाधानी का यह इलाका आज भी पिछड़ापन का दंश झेल रहा है. इस इलाके के लोग बजट से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं. सिंगरौली जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने की कार्य योजना बनाने की भी जरूरत है. रोजगार के अभाव में ग्रामीणों को पलायन करना पड़ता है. राहुल गांधी के भाषण पर उमा भारती का बड़ा हमला लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में दिए भाषण पर बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने रायबरेली सांसद राहुल गांधी को अधेड़ व्यक्ति बताते हुए दावा किया कि सदन में उनका व्यवहार किसी छात्र नेता की तरह था. उमा भारती ने कहा राहुल गांधी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर अपना पहला भाषण देते हुए एक छात्र नेता की तरह व्यवहार किया और उन्हें याद रखना चाहिए कि अब वह अधेड़ व्यक्ति बन चुके हैं. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भूजल स्तर में गिरावट इंदौर में भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. 2022 में जहां भूजल स्तर 150 मीटर पर था वहीं एक साल बाद 2023 में यह 10 मीटर तक गिरकर करीब 160 मीटर पर पहुंच गया अगर इंदौर में यही हालात रहे तो आने वाले कुछ समय में इंदौर भी बेंगलुरु की कैटेगरी में आकर खड़ा हो जाएगा जहां पर आज जल संकट सबसे बड़ी समस्या है. ग्राउंड वाटर के लेवल को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश है चल रही हैं. देश का नंबर एक स्वच्छ शहर इंदौर अपने प्रयासों में तेजी ला रहा है. विधायक बनाएं विधानसभा क्षेत्र के विकास का चार साल का रोडमैप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए चार साल का समय शेष है। सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच कर विकास कार्य व्यवस्थित तरीके से करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप सभी कार्यों का क्रियान्वयन हो। चार साल का रोड मेप बनाएं राज्य शासन विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए चार साल में 60 करोड़ की राशि देगा। हर साल 15 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। नर्सिंग घोटाला: कांग्रेस ने मांगा मंत्री सारंग से इस्तीफ़ा मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नर्सिंग घोटाले पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी कांग्रेस ने तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर गंभीर आरोप लगा कर उनके इस्तीफे की मांग की है। मंत्री विश्वास सारंग ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि नर्सिंग काउंसिलिंग ऑटोनॉमस बॉडी है। इसमें मंत्री का हस्तक्षेप नहीं होता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विपक्ष के आरोप को आधारहीन बताया है