केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव को बड़ा दायित्व सौंपा है। राजस्व और खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव को वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक के मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें डेपुटेशन पर विदेश भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार ने निकुंज श्रीवास्तव को 3 साल के लिए यूएसए में पदस्थ किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर निकुंज श्रीवास्तव एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी बने हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बुधवार को नियुक्ति आदेश जारी किया। प्रदेश में प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत श्रीवास्तव ने भोपाल और ग्वालियर के कलेक्टर और नगरीय प्रशासन विभाग में आयुक्त जैसे अहम पदों पर कार्य किया है