जय फिलिस्तीन विवाद के बाद संसद के नियमों में बड़ा बदलाव 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद सदन में जय भीम जय मीम जय तेलंगाना और सबसे आखिर में जय फिलिस्तीन का नारा लगा कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया था। ओवैसी के अलावा कई अन्य सांसदों ने भी संसद सदस्यता की शपथ लेने से पहले या बाद में सदन में नारे लगाते नजर आए। विवाद बढ़ने के बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के शपथ ग्रहण को लेकर नियम को बदलते हुए इसे और ज्यादा कठोर बना दिया है। हाथरस भगदड़- सत्संग वाले बाबा का सियासी कनेक्शन हाथरस भगदड़ कांड से पूरा देश सदमे में है. प्रशासन की नाकामी और सत्संग के आयोजकों पर लगातार बात हो रही है. इन सबके बीच सत्संग करने वाले भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सत्संग करने वाले सूरज पाल उर्फ बाबा साकार हरि का पुराना सियासी कनेक्शन भी सामने आया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बाबा के सत्संग में शामिल हुए जिसकी तस्वीर अखिलेश खुद साझा कर चुके हैं. पिछले वर्ष जनवरी माह में भी अखिलेश भोले बाबा के सत्संग में शामिल हुए थे। काजीरंगा नेशनल पार्क में 17 जानवर डूबे असम में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। लोगों के साथ जानवरों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडा बछड़ा और हॉग हिरण सहित 17 जंगली जानवर डूब गए जबकि 72 को वन अधिकारियों ने बचा लिया। एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल 32 जंगली जानवरों का इलाज चल रहा है और 25 अन्य को छोड़ दिया गया है। NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अमन सिंह को किया गिरफ्तार नीट पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों में अब भी आक्रोश है। शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। आए आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। बीते दिनों झारखंड के हजारीबाग से डॉ. एहसान उल हक और इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया गया था। अब झारखंड के ही धनबाद से आरोपी अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। संजीव मुखिया के करीबी चिंटू और मुकेश से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जोधपुर में ट्रिपल मर्डर: 2 मासूम को पानी के टैंक में डुबोकर मारा राजस्थान के जोधपुर से हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र के नांदड़ा खुर्द में तीन लोगों की नृशंस हत्या को अंजाम दिया गया है जिसमें दो मासूम शामिल हैं। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप घायल घायल है जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। PM मोदी के कार्यकाल में खास बनी सिंधु दर्शन पूजा सिंधु नदी की पूजा के लिए आयोजित सिंधु दर्शन पूजा कई मायनों में खास है। लेह में आयोजित होने वाले इस सिंधु महोत्सव के लिए देश भर से लोग इस पूजा में शामिल होने आते हैं। लेह-लद्दाख में सिंधु दर्शन उत्सव को यहां की सभ्यता का प्रतीक माना जाता है। 1996 से इस उत्सव का शुभारंभ इस मकसद से किया गया था कि यहां के पर्यावरण के साथ संस्कृति और परंपरा को संजोकर रखा जाए। 3 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लद्दाख जाकर सभी को चौंका दिया। यात्रा के दौरान उन्होंने निमू में नदी तट पर पारंपरिक सिंधु दर्शन पूजा भी की थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने टाली LLB के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा बीते कुछ दिनों से देशभर में लगातार एक के बाद एक परीक्षाओं के रद्द होने और उन्हें टाले जाने की खबरें सामने आ रही हैं। अब दिल्ली विश्वविद्यालय से भी ऐसी ही खबर सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ ने आज गुरुवार 4 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली एलएलबी की अंतिम सत्र की परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। मामले में डीयू के कुलपति योगेश सिंह का नोटिस भी सामने आ गया है। कजाकिस्तान में चीन के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। कई मुद्दों पर भारत और चीन में घोर असहमति है और पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के रिश्ते अपने बेहतरीन दौर में नहीं रहे हैं। वांग यी से मुलाकात के पहले जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की थी। शेयर बाजार शीर्ष पर सेंसेक्स नई ऊंचाई पर खुला घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भी जोश दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 0.20% बढ़कर 24334.15 पर खुला बीएसई सेंसेक्स 0.21% बढ़कर 80151.30 पर खुला। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 50 में टाटा मोटर्स आईसीआईसीआई बैंक इंफोसिस हिंडाल्को और एचसीएलटेक प्रमुख लाभ वाले स्टॉक्स के तौर पर उभरे है। निफ्टी 50 में एचडीएफसी बैंक सिप्ला डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज अदानी एंटरप्राइजेज और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान वाले रहे है। विश्व विजेता भारतीय टीम का स्वदेश आगमन टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंच गए हैं। आज सुबह 11 उनकी मुलाकात सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से होगी।