Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Jul-2024

एमपी बजट में CM मोहन के शहर उज्जैन के विकास के लिए कई प्रस्ताव दिये गये हैं. पीएम ई-बस योजना के अन्तर्गत उज्जैन में भारत सरकार की सहायता से ई-बसों का संचालन किया जायेगा. उज्जैन का ‘सिटीज 2.0’ प्रतिस्पर्धा में चयन किया गया है. इसके तहत उज्जैन को अगले 3 सालों में 135 करोड़ रुपये की राशि भारत सरकार से प्राप्त होगी. सिंहस्थ-2028 के अन्तर्गत उज्जैन शहर में बायपास के साथ-साथ शहर में आने वाले सभी मार्गों को फोर लेन और आठ लेन किया जायेगा. MP Budget को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बताया कागजी बजट मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार के बजट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा - सरकार कर्ज लेकर कागज पर विकास दिखाने की कोशिश कर रही है. कागजी बजट में केवल कागज का पेट भरा जा रहा है. इस बार का बजट निराश करने वाला है. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा - प्रदेश की 29 सीट हारने के बाद भी कांग्रेस नेताओं को अक्ल नहीं आई है. खंडवा में ATS की दबिश दो लोग हिरासत में खंडवा में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने दबिश देकर दो आरोपियों को उठाया है। इनमें एक नाबालिग है। गुरुवार सुबह 4 बजे एटीएस की टीम पहले सलूजा कॉलोनी और गुलमोहर कॉलोनी पहुंचकर नाबालिग को हिरासत में लिया है। बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स ने जनवरी में खानशाहवली इलाके से अब्दुल रकीब कुरैशी को पकड़ा था। उनके संबंध सिमी और आईएसआईएस से जोड़े जा रहे थे। आरोपी फैजन पर सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद से संबंधित वीडियो अपलोड करने का भी आरोप है। अरब-बांग्लादेश के दूतावासों को एमपी हाईकोर्ट का नोटिस भारत में घुसपैठ मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सउदी अरब और बांग्लादेश के दूतावासों को नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसे विदेशी नागरिक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए। सुनवाई बुधवार को हुई। नोटिस में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विदेशी नागरिक की जानकारी मांगी है जिसमे नागरिक ने पहले खुदको बांग्लादेशी और फिर अरबी बताया है. एमपी में नए कानून के तहत दो दिन में 855 FIR देश भर में एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो चुका है. नए कानून लागू होते ही पूरे मध्य प्रदेश में दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज की गई है. पहले दिन यानी एक जुलाई को कुल 378 एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं दूसरे दिन दो जुलाई को 477 एफआईआर दर्ज की गई है. भोजशाला सर्वे: हाई कोर्ट ने ASI को दिया निर्देश मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला कमाल मौला मस्जिद विवाद मामले में आज इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने ऑनलाइन अपना पक्ष रखा. हाई कोर्ट ने एएसआई को 10 दिन का समय देकर 15 जुलाई तक अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए जिसकी सुनवाई अब आगामी 22 जुलाई को होगी. जैन समाज की याचिका को न्यायालय ने सुनने से इनकार कर क्लब कर दिया है. फर्जी ड्रंक एंड ड्राइव चालान आरोपी पुलिसकर्मियों को HC से राहत फर्जी ड्रंक एंड ड्राइव चालान मामले में एक डीसीपी और एक एसएचओ सहित आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निचली अदालत के आदेश पर मध्य प्रदेश की इंदौर खंडपीठ ने बुधवार को रोक लगा दी. मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को तय की गई है. फर्जी चालान पेश करने के एक मामले में DCP सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निचली अदालत के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाथरस हादसा: भोले बाबा का एमपी से भी कनेक्शन त्तर प्रदेश के हाथरस वाले भोले बाबा का मध्य प्रदेश से भी कनेक्शन सामने आया है. दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाथरस वाले भोले बाबा का आलीशान आश्रम है. हाथरस में हुई घटना के बाद पुलिस आश्रम पहुंची और जांच की. दीवार से बाबा का नाम मिटा दिया गया था जबकि बैनर भी कपड़े से ढका मिला. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ से 122 लोगों की मौत हो गई है. बाबा नारायण हरि पर भड़के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथरस भगदड़ और बाबा नारायण साकार हरि को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातें करते हुए हाथरस भगदड़ और बाबा नारायण साकार हरि को लेकर बयान दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने नारायण साकार हरि का नाम न लेते हुए कहा वो कोई परंपरा के साधु नहीं हैं. साधु या महात्मा वही है जो अपने से ज्यादा अपने भक्तों की रक्षा का ध्यान रखे. एयर कार्गो परिदृश्य में मध्य प्रदेश की भूमिका अहम देश की राजधानी दिल्ली में एयर कार्गो फोरम इंडिया कॉन्क्लेव 2024 चल रहा है। गुरूवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी- उन्होंने लिखा- नई दिल्ली में आयोजित एयर कार्गो फोरम इंडिया कॉन्क्लेव 2024 में सहभागिता की। एयर कार्गो सुविधा से प्रदेश के व्यापार को एक नयी गति मिलेगी। प्रदेश के 7 एयरपोर्ट पर एयर कार्गो के लिए संभावनाएं हैं। भविष्य में दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश का भी अपना एक एयर कार्गो हब बने इसका हम प्रयास कर रहे हैं। #mohanyadav #politicsnews #highcourt #madhyapradeshnews #ujjainmahakal #mpcabinet #delhinews #hindinews Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/c/EMSTVIndia/... Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : https://www.facebook.com/emstvbhopal Follow us on twitter : https://twitter.com/EmstvI https://twitter.com/ems_india