मुंबई हिट एंड रन केस: राजनेता पिता और ड्राइवर गिरफ्तार बेटा फरार मुंबई के वर्ली में रविवार की सुबह करीब 5 बजे हिट एंड रन केस में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है. वर्ली पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. शिवसेना नेता राजेश शाह मिहिर शाह के पिता हैं जबकि हादसे के बाद से ही मिहिर शाह फरार है. पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड के घर भी पहुंचा था. पुलिस ने मिहिर की गर्लफ्रेंस से भी पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि जिस BMW कार ने दंपति को टक्कर मारी उस कार को मिहिर शाह ही चला रहा था. पुतिन के न्योते पर 5 साल बाद पीएम मोदी का रूस दौरा पीएम मोदी आज रूस के लिए रवाना होंगे। वह 5 साल बाद रूस का दौरा कर रहे हैं। वह सोमवार से 10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को मास्को में होंगे। मोदी सोमवार को दोपहर बाद मॉस्को पहुंचेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को रूस में बसे भारतीय समुदाय से संवाद करेंगे। वह क्रेमलिन में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। चुनाव हारने के बाद एक्शन में नवीन पटनायक ओडिशा में हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में नवीन पटनायक की बीजू जनता दल को तगड़ा झटका लगा था। पार्टी राज्य में लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। नवीन पटनायक ने ओडिशा में दो दशक से ज्यादा समय से जारी सत्ता गंवा दीहै। भाजपा ने पहली बार राज्य में सरकार बनाई है। अब इस हार के बाद अब नवीन पटनायक एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पार्टी में एक के बाद कई नियुक्तियां की हैं। उत्तराखंड के चमोली में भूकंप से हिली धरती उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं रहने के चलते कई लोगों को इसका अहसास भी नहीं सका। शनिवार को भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आने से हैदराबाद के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह घटना बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच स्थित चटवापीपल के पास हुई थी। भारी बारिश के कारण अस्त-व्यस्त पड़ी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों भारी बारिश के संकट से जूझ रही है। मुंबई में हालात बाढ़ के जैसे हो गए हैं जिस कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। आपको बता दें कि इस भारी बारिश का असर मुंबई की ओर ट्रेन और ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ी है। मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण CSMT-ठाणे के बीच मेन लाइन-डाउन और अप फास्ट लाइन पर ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से दहशत घर में सो रहे मां-बाप और बेटे की हत्या उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां तीन लोगों की हत्या के बाद लोगों में भय का माहौल है। घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला गांव की है। यहां देर रात एक साथ मां-बाप और बेटे की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के बाद मौके पर एसपी ओमवीर सिंह सहित कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल गांधी मणिपुर-असम दौरे पर रवाना कांग्रेस सासंद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज असम और मणिपुर के दौरे पर हैं. सिलचर पहुंचने के बाद ओकराम इबोबी सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां वो यूथ केयर सेंटर थलाई में राहत शिविर का दौरा करेंगे और फिर मणिपुर के लिए रवाना होंगे. मणिपुर में वो हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीसीसी नेताओं से भी मिलेंगे. पुरी: जगन्नाथ रथयात्रा का दूसरा दिन श्रृद्धालुओं में उत्साह 53 साल बाद इस बार पुरी की रथयात्रा दो दिनों की है। सोमवार 8 जुलाई को यात्रा के दूसरे दिन मंगला आरती और भोग के बाद यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। कल रविवार यात्रा का पहला दिन था। शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई रथयात्रा सूर्यास्त के ही साथ रोक दी गई थी सुभद्रा और बलभद्र के बाद जगन्नाथ जी का रथ भी आगे बढ़ा है आज तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे। सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 8 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 20 अंक की गिरावट है। ये 24300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। ऑटो और पावर शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया भारत ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले शनिवार को जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था। रविवार को भारतीय टीम ने मेजबानों से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।