ट्रेंडिंग
आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत फ़ूडरा मे फर्जी मस्टरोल भरे जाने का मामला सामने आया है. जहाँ वर्तमान में नाली का निर्माण चल रहा है और पूर्व में पोखर एवं तालाब निर्माण हुआ ग्राम पंचायत फुडरा सरपंच पति तेजसिंह चौहान के भाइयों की मनरेगा में हाजरी लगी जबकि तेजसिंह के भाई धर्मेन्द्रचौहान जितेंद्र चौहान और जितेंद्र की पत्नी कोमल की मनरेगा में हाजरी लगाई व सरपंच ने अपने ट्रक ड्राइवर भाइयों की हाजरी लगा दी है. सरपंच अपने पद पर रहते हुए अपने ही परिवार के लोगो को लाभ दिला रहे हैं साथ ही सरपंच की मुख्य कुर्सी पर भी सरपंच पति बैठते हैं #sehorenews #mpnews #hindinews #panchayat