Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Jul-2024

88 करोड़ के घपले के आरोपी पूर्व मंत्री को ईडी ने किया गिरफ्तार महर्षि वाल्मीकि शेड्यूल ट्राइब डेवेलपमेंट कोर्पोरेशन में फंड की हेराफेरी के मामले में ED के कांग्रेस के पूर्व मंत्री और MLA बी नागेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। बी नागेन्द्र पर विभाग के मंत्री रहते हुए अपने फायदे के लिए फंड की हेराफेरी करने का आरोप हैं। नागेंद्र कर्नाटक के बल्लारी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं। यह गिरफ्तारी कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है जिसमें कथित तौर पर 88 करोड़ रुपये तक की धनराशि का गबन किया गया था। 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी बंगाल में BJP को झटका बिहार पश्चिम बंगाल तमिलनाडु मध्य प्रदेश उत्तराखंड पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की आज मतगणना है। लोकसभा चुनावों के ठीक बाद हो रही इस सियासी गतिविधि पर पूरे देश की निगाहें हैं। NDA और INDIA दोनों ही गठबंधन 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के जरिए अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश में हैं। पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी ने बड़ी बढ़त बना ली है। संविधान हत्या दिवस पर आई विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने संविधान हत्या दिवस को लेकर राजनीति गरमा रही है। नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इंदिरा गांधी ने इसी दिन देश में आपातकाल लगाया था। सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा - पिछले 10 साल से सरकार हर रोज संविधान हत्या दिवस मनता है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा - 30 जनवरी को लोकतंत्र हत्या दिवस मनाया जाना चाहिए। स्मृति ईरानी के बचाव में राहुल गांधी ने किया ट्वीट वायरल कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि हार जीत एक जीवन का हिस्सा है और ये लगा रहता है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। दिल्ली LG खुद को कोर्ट समझते हैं - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना की कड़ी आलोचना की है। कोर्ट ने कहा - दिल्ली LG ने बिना सोचे-समझे पेड़ काटने की अनुमति कैसे दी वह भी तब जब दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका ली हुई है। जस्टिस अभय ओका और उज्ज्वल भुयान की बेंच ने कोर्ट की अनुमति लिए बिना पेड़ गिराने के LG के एक्शन पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। पेड़ गिराने के मामले में LG की भूमिका को छिपाने की कोशिशों की भी कोर्ट ने निंदा की है। सुंदर भाटी गैंग के 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा नोएडा स्वाट टीम थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने शासन द्वारा चिह्नित माफिया सुंदर भाटी गैंग के 4 बदमाशों को अवैध असलहों और एक बुलेटप्रूफ कार के साथ गिरफ्तार किया है। 12 जुलाई को मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर स्वाट टीम थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के 3 सदस्यों नितिन बढ़पुरा दिनेश घंघोला रिंकु नारौली को 3 अवैध पिस्टल व 4 तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया उन्हें यह अवैध असलहे संदीप नागर ने उपलब्ध कराए थे। ट्रेनी अफसर पूजा खेडकर के पेरेंट्स समेत 7 पर FIR महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक नए मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। यह मामला उनकी मां से जुड़ा है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी मां मनोरमा पिस्तौल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही हैं। घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी है। शनिवार सुबह पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। देश के कई इलाकों में आज भारी बारिश का हाई अलर्ट भारत के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और यही वजह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से बारिश की खबरें लगातार आ रही हैं। एक तरफ जहां बारिश के चलते लोगों को जानलेवा गर्मी से छुटकारा मिला हैतो दूसरी तरफ कई इलाकों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। दिल्ली-NCR के कई इलाकों में फिलहाल झमाझम बारिश हो रही है। हल्की बारिश से पूरे इलाके में मौसम सुबह ही खुशनुमा हो गया। चीन समर्थक केपी ओली होंगे नेपाल के प्रधानमंत्री नेपाल में 12 जुलाई को पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड की सरकार गिरने के बाद केपी शर्मा ओली ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक ओली ने नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा के साथ राष्ट्रपति को सरकार बनाने की अर्जी सौंपी है। उन्हें रविवार तक प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा। ओली और देउबा के बीच हुई डील के मुताबिक दोनों अगले चुनाव तक बारी-बारी पीएम पद पर बने रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें लगातार आचोलना का सामना करना पड़ा है। अब पीसीबी ने पाकिस्तान टीम की नई चयन समिति का भी ऐलान कर दिया गया है जिसमें पिछली सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक अपनी जगह को बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। पीसीबी ने जो नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया है वह अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने वाली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी।