Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Jul-2024

5 साल 22 भाषाएं 22 हजार नई किताबें! जानें केंद्र सरकार का अस्मिता प्रोजेक्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अगले 5 सालों में भारतीय भाषाओं में 22000 किताबें तैयार करने के लिए मंगलवार को एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक देश की 22 क्षेत्रीय भाषाओं में 22 हजार पाठ्यपुस्तकें तैयार की जाएंगी। इसके लिए UGC के नेतृत्व में भारतीय भाषा समिति के सहयोग से अस्मिता की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही बहुभाषा शब्दकोष का एक विशाल भंडार बनाने की एक व्यापक पहल भी की गई है। 4 बड़े नेताओं ने क्यों छोड़ी NCP? जाने कौन लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अजीत पवार की एनसीपी को झटके लगने शुरू हुए हैं। कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और महायुति में भी अजित पवार के खिलाफ आवाजें उठती रही हैं। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में एनसीपी के चार बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। पिंपरी-चिंचवड़ इकाई के प्रमुख अजित गव्हाणे छात्र विंग के प्रमुख यश साने पूर्व नगरसेवक राहुल भोसले और पंकज भालेकर ने अजित का साथ छोड़ दिया है। इन सभी के शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होने की संभावना है। 42 घंटे तक लिफ्ट में फंसे शख्स ने लिखा भावुक संदेश केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक शख्स बीते सप्ताहांत एक बड़े सरकारी अस्पताल की लिफ्ट में 42 घंटे तक फंसा रहा। 59 वर्षीय शख्स ने कहा - उस दौरान उन्होंने अपने परिवार के लिए अंतिम संदेश लिखकर उसे बैग में रख लिया था। उलूर निवासी रवींद्रन नायर ने बताया - लंबे वक्त तक बगैर पानी के लिफ्ट में फंसे रहने के दौरान उनके हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगे थे। प्राइवेट नौकरियों में कुछ पदों पर मिलेगा 100 फीसदी आरक्षण कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल ने राज्य में निजी कंपनियों में समूह-सी और डी के पदों के लिए कर्नाटक वासियों को शत प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘‘मंत्रिमंडल की कल हुई बैठक में राज्य के सभी निजी उद्योगों में ‘सी और डी’ श्रेणी के पदों के लिए 100 प्रतिशत कन्नड़भाषी लोगों की भर्ती अनिवार्य करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी गई।’’ नीति आयोग का पुनर्गठन पीएम मोदी होंगे अध्यक्ष नीति आयोग का पुनर्गठन किया जा चुका है। इस आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। सुमन के बेरी को नीति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. वीके सारस्वत प्रोफेसर रमेश चंद्र डॉ. वीके पॉल और अरविंद वीरमानी को इस आयोग का स्थायी सदस्य नियुक्त किया गया है। नीती आयोग के पदेन सदस्यों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री अमित शाह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का नाम शामिल है। सामने आई सीमा पार पाकिस्तान के आतंकी कैंप की लिस्ट जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में हुए आतंकी हमलों से साफ हो गया है कि आतंकियों ने बड़ी संख्या में भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। टॉप सूत्र ने आतंकियों को पाकिस्तान से जुड़ी फंडिंग के बारे में बड़ी जानकारी साझा की है। इनमें पाकिस्तान के उन आतंकी कैंपों की लिस्ट भी है जो वह सीमा पर चलाता है। पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा या अन्य रूट का फायदा उठाया है। बीएसएफ सभी बाड़ और सुरंग की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जज नियुक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त को मंजूरी दी। नियुक्ति के बाद न्यायमूर्ति सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 11 जुलाई को इनके नामों की सिफारिश की थी। कांगो के किंसेले गांव में भीषण नरसंहार 72 लोगों की मौत कांगो के एक गांव में हथियारबंद लोगों के हमले में नौ सैनिकों और एक सैनिक की पत्नी सहित कम से कम 72 लोग मारे गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ज़मीन को लेकर हुए संघर्ष में कांगो की राजधानी के पास एक मिलिशिया हमले में कम से कम 72 लोग मारे गए। प्रतिद्वंद्वी समुदायों के बीच हिंसा तेज हो गई है। यह हमला राजधानी किंशासा से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में किंसेले गांव में हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मॉरीशस विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत और मॉरीशस के बीच विशेष संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए ‘‘सार्थक वार्ता’’ करने के मकसद से मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में फिर से विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद जयशंकर हिंद महासागर के द्वीपीय राष्ट्र की इस यात्रा के दौरान पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे। एशिया कप कप में हिस्सा लेने श्रीलंका पहुंची भारतीय महिला टीम महिला टी20 एशिया कप 2024 श्रीलंका की धरती पर होने जा रहा है। एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को मिली है। भारतीय टीम अपना पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी।