Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Jul-2024

आरक्षण को लेकर क्यों लगी है आग? क्या है माँग? सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बांग्लादेश के तमाम शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में मंगलवार को 3 विद्यार्थियों सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों का कहना है मौजूदा आरक्षण व्यवस्था सरकारी सेवाओं में मेधावी छात्रों के नामांकन को काफी हद तक रोक रही है। पीएम मोदी से मिले अमित शाह फिर अमित शाह से मिले भूपेंद्र चौधरी... कुछ बड़ा होने वाला है? उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक भाजपा में बुधवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद अमित शाह ने अपने आवास पर पहुंचकर भूपेंद्र चौधरी को मिलने के लिए बुला लिया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के संगठन में होने वाले बदलाव की रूपरेखा के साथ-साथ कई राज्यों के राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा हुई। आराम के लिए रुकी सेना की टीम पर आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड दो जवान घायल जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में बीते कई दिनों से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बीते कई दिनों से भारतीय सेना चारों तरफ से आतंकियों को घेरने की तलाश में जुटी हुई है। इसी दौरान रात होने के बाद करीब 11 बजे कॉर्डन लगाकर भारतीय सेना की कुछ टीम डोडा के कश्ती गढ़ इलाके के एक स्कूल में आराम कर रही थी। बाकी टीमों ने पोजीशन संभाल रखी थी। इसी दौरान आतंकी आए और उन्होंने स्कूल के अंदर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। नक्सलियों का आतंक जारी 12 हुए ढेर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। उन्हें चुन-चुनकर मारा जा रहा है। इसके बावजदू नक्सली सुरक्षाकर्मियों पर हमले की गुस्ताखी से बाज नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सिलयों को मार गिराया गया। इसके कुछ घंटे बाद ही राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिससे एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। 46 साल बाद खुलने जा रहा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को 12वीं सदी के मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष से कीमती सामान को अस्थायी स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किया जाएगा। आज रत्न भंडार की देखरेख के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति की मौजूदगी में अंदरूनी चैंबर को खोला जाएगा। इसके लिए अंदरूनी रत्न भंडार खोलने की शुभ घड़ी मिल गई है। आज सुबह 9:51 बजे से दोपहर 12:15 बजे के बीच फिर से रत्न भंडार के ताले खोले जाएंगे। कैंप लगाकर आतंक और घुसपैठ की ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से एक के बाद एक कई आतंकी हमले हो रहे हैं। चाहे कठुआ हो या फिर डोडा इन आतंकी हमलों में बड़ी संख्या में भारतीय सेना के जवानों की मौत हुई है। हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पड़ोसी देश का आतंकी चेहरा सबसे सामने आ गया है। ये तस्वीरें इस बात का खुलासा कर रही हैं कि पाकिस्तानी सेना ही आतंकियों को भारत में घुसपैठ और आतंक की ट्रेनिंग दे रही है। कांग्रेस सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ दे- आचार्य प्रमोद कृष्णम आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ दे क्योंकि इस बार बिल्ली के भाग्य से भी छींका नहीं टूटेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कांग्रेस इसी उम्मीद में बैठी है कि कभी ना कभी तो बिल्ली भाग्य से छींका टूटेगा अब उसे कौन समझाए के ये राम नाम की डोर से बंधा है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता। शेयर मार्केट की लाल निशान में हुई ओपनिंग सेंसेक्स फिसला घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने कारोबारी सत्र में निगेटिव शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.70 अंक की गिरावट के साथ 24543 पर खुला जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 202 अंक की गिरावट के साथ 80514 पर खुला है । कारोबार की शुरुआत में व्यापक सूचकांक लाल निशान में ही खुले है। टल गया टीम इंडिया का सेलेक्शन बड़े उलटफेर संभव भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा इसका फैसला अब एक और दिन के लिए टल गया है। आने वाले वक्त में कई बड़े फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है। खास तौर पर टी20 के नए कप्तान को लेकर भी निर्णय लिया जाना बाकी है। भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली है। सीरीज में पहले तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। चीन के जिगोंग शहर में भीषण आग 16 लोगों की मौत चीन के दक्षिण पश्चिम में स्थित जिगोंग शहर के एक ‘शॉपिंग मॉल’ में भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। इस भीषण अग्निकांड में 16 लोगों की मौत और काफी संख्या में लोग झुलसकर घायल हुए हैं। चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। बुधवार शाम छह बजे के बाद अग्निशमन और बचाव दल को 14 मंजिला मॉल में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव कार्य जारी है।