Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
19-Jul-2024

शहीद के परिवार के लिए सीएम मोहन की बड़ी घोषणा मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। यहा घोषणा शहीद जवान के परिवार को लेकर की गई है। इसे लेकर सीएम मोहन ने अपने सोशल मीडिया हेंडल से पोस्ट कर जानकारी दी है। इस पोस्ट में सीएम मोहन ने कहा है कि हमने तय किया है कि प्रदेश के किसी भी जवान के शहीद होने पर दी जाने वाली राशि में 50 प्रतिशत पत्नी को और 50 प्रतिशत माता-पिता को दी जाएगी। राजधानी भोपाल के रोड बने तालाब बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त राजधानी में भीषण बारिश से शहर की मुख्य सड़कें झील में तब्दील हो गईं हैं। मुख्य सड़कों पर स्थिति और भी खराब रही। शहर में कुल 48.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को भी इसी तरह की बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के उत्तर-पूर्व में चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है जिससे मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। एमपी में अब खेतों में लगी फसल का पटवारी नहीं करेंगे सर्वे प्रदेश में खेती प्रधान राज्य है। यहां दो सीजन में किसान खेती करते हैं। इसके सर्वे के लिए क्रॉप सर्वे योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के चलते अब खेतों में लगी फसल का वास्तविक रेकॉर्ड दर्ज करने का काम अब पटवारी नहीं करेंगे। बल्कि गांव का कोई युवा करेगा। एमपी सरकार ग्रामीण इलाकों के 8वीं पास युवाओं को डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम सौंपने जा रही है। महंगाई की मार! सांची दूध ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हर रोज किसी ने किसी चीज के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सांची दूध की कीमत में अब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई जो 17 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं. सांची का चाय स्पेशल दूध 50 रुपये लीटर से बढ़कर 52 रुपये लीटर हो गया है. सांची टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बीजेपी ने फिर शुरू की उपचुनाव की तैयारियां छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने सीहोर जिले की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी ने दोनों ही सीटों के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के लिए प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रभारी व सह प्रभारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को बनाया गया है. विजयपुर विधानसभा के लिए मंत्री एंदल सिंह कंसाना को प्रभारी और सह प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे को बनाया गया है. पीएम स्वनिधि योजना में मध्य प्रदेश टॉप पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य’ की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है. रेहड़ी-पटरी वालों को कारोबार के लिए ऋण उपलब्ध कराने वाली योजना नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 2020 में कोविड-19 प्रकोप के दौरान शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 50 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता है. उज्जैन में सावन महोत्सव से पहले खाद्य विभाग का एक्शन सावन महोत्सव को मद्देनजर रखते हुए उज्जैन में खाद्य विभाग ने महाकालेश्वर मंदिर के आसपास होटल में छापामार कार्रवाई कर खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए. इन सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. इस कार्रवाई का उद्देश्य सावन महोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को साफ स्वच्छ और गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है. खाद्य विभाग के जरिये लगातार यह अभियान जारी रखा जाएगा. जबलपुर में भीषण सड़क ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार की अल सुबह रीवा-नागपुर हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की जलने से मौत हो गई। हादसे के आवागमन बाधित हो गया। सुबह टहलने वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची और जाम हटवाने की कोशिश करती रही। प्रदेश के 10 जिलों में पीपीपी मोड से खुलेंगे मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मप्र में कटनी मुरैना पन्ना बालाघाट भिंड धार खरगोन सीधी टीकमगढ़ और बैतूल जैसे जिलों में पीपीपी यानी सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों की क्षमता होगी। फिलहाल इनमें से किसी भी जिले में मेडिकल कॉलेज नहीं है।