Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
19-Jul-2024

देहरादून के एक निजी संस्थान में हुई भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद प्रदेश महामंत्री संगठन आदित्य कोठारी का कहना है।कि हमने बैठक में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है व निकाय चुनाव में पार्टी की किस प्रकार से रणनीति बनाई जाए कार्यकर्ताओं को किस प्रकार घर-घर तक पहुंचाया जाए और किस प्रकार से निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जाए इसको लेकर कार्य समिति की बैठक में बृहद चर्चा हुई है। मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेशभर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी हैऐसे में मौसम विभाग ने एकबार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकांश जिलों के लिए आने वाले 24 से 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैवही गढ़वाल के अधिकांश जिलों सहित राजधानी देहरादून व मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है उत्तराखंड सरकार की धामी कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि किसी भी व्यक्ति या संस्थाओं द्वारा बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम के नाम से कोई ट्रस्ट बनाया जाता है तो इससे लिए सरकार कड़े विधिक प्रावधान लागू करेगी। मिलते-जुलते नामों को लेकर भी कठोर कानून बनाया जाएगा। दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर बनाने को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। धर्मस्व विभाग जल्द प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल में लाएगा। वही इस मुद्दे पर बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा उत्तराखंड देवभूमि के देवतुल्य स्वरूप को बनाए रखने के लिए कल मुख्यमंत्री ने एक अच्छा निर्णय लिया है विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद पिक्चर पैलेस से लन्ढौर बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर भू धंसाव होने के कारण सड़क का एक भाग टूट गया जिस कारण मार्ग को आवाजाही के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया और संबंधित ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है जनपद पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने लक्ष्मण झूला से नीलकंठ की कावड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों के नाम एक पैगाम जारी किया है। अपने पैगाम में एसएसपी ने कांवड़ियों से देवभूमि की मर्यादा का उल्लंघन नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कांवड़ियों को कहा है कि वह देवभूमि खुले मन से आए। पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी उनका स्वागत करेगी। किसी भी प्रकार से कावड़िया शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम ना करें।