Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jul-2024

जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुदमा उकवा में गौठान व खेल मैदान की शासकीय भूमि में ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे खिलाडिय़ों को खेलने के लिये खेल मैदान नहीं है। ग्राम गुदमा के युवाओं ने खेल मैदान व शासकीय भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान युवाओं ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लेने से युवाओं को फुटबाल खेलने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पंचायत व तहसीलदार को भी आवेदन दिया गया। पूर्व में उक्त भूमि का सीमांकन किया गया लेकिन हम असंतुष्ट है। हमारी मांग की निष्पक्ष सीमांकन कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र थपलियाल के मार्गदर्शन में निजी शिक्षण संस्था में विधिक साक्षरता शिविर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह गुर्जर जिला न्यायाधीश व सचिव द्वारा उपस्थित छात्र.छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना ;बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना २०१५ मोटरयान अधिनियम के प्रावधान विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम १९८७के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही मध्यस्थता योजना एवं भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार एवं मूल कत्र्तव्य के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। वहीं शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही भारतीय न्याय संहिता लोक अदालत एवं पॉक्सों अधिनियम के प्रावधानों से भी छात्र.छात्राओं को अवगत कराया। बालाघाट. शहर मु यालय से सटी ग्राम पंचायत कोसमी में डायरिया फैलने से इस बीमारी की रोकथाम के लिये ११ जुलाई से ग्राम पंचायत कोसमी परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। अब डायरिया पर पूरी तरह जीत हासिल करने व डायरिया के अब मरीज नहीं मिलने से १९ जुलाई को शिविर का समापन किया गया। इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि गगन नगपुरे ने बताया कि गांव में डायरिया के करीब एक सैकड़ा से अधिक मरीज मिलने पर इस बीमारी की रोकथाम के लिये कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। शिविर में मरीजों की जांच कर उनका उचित उपचार किया गया। जिससे डायरिया की रोकथाम होने पर शिविर समाप्त किया गया है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद अलहाज अब्दुल हकीम उर्फ हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का सालाना उर्स पूर्ण अकीदतो हर्षोल्लास औऱ विधि विधान के साथ मनाया जा रहा हैं।जिसका समापन आज २० जुलाई की रात अजीमो शान कव्वाली के बाद कुल शरीफ फातिहा के साथ किया जाएगा। जहा बिजनोर निवासी देश व दुनिया के मशहूर कव्वाल रईश अनीश साबरी बाबा के आस्ताने में अपने कलाम पेश करेंगे।शनिवार 20 जुलाई की देर रात तक चलने वाले इस प्रोग्राम के बाद अगली अल सुबहा कुल शरीफ की फातिहा के बाद बाबा के सालाना उर्स का समापन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को फातिहा रंग महफिल कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।