Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
19-Jul-2024

छिंदवाड़ा में 50 दुकानों पर छापा: 400 किलो पॉलीथिन ज़ब्त शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत शहरी स्वच्छता आधारित एक दिवसीय सफाई अभियान 25 जून से 23 जुलाई 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत आज निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर अमानक पॉलीथिन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान के तहत शहर के प्रमुख बाजारों में 40 से 50 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों को समझाइए दी गई साथ ही 400 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक मटेरियल ज़ब्ती कर 26 हजार रुपयों का चालान वसूला गया। महत्वपूर्ण मांगो को लेकर केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय से महापौर ने की मुलाकात छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके और निगमायुक्त चंद्रप्रकाश रॉय ने आज भोपाल पहुंचकर एक दिवसीय कार्य शाला में सम्मिलित हुए। इसके उपरांत उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाक़ात की इस दौरान उन्होंने शहर की तमाम समस्याओं और योजनाओं की जानकारी मंत्री जी समक्ष रखी। जिसमे मुख्य रूप से गांधी गंज होल्ड फ्री मामला सुलझाने ट्रांसपोर्ट नगर का काम शीघ्रता से हो शहर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को विभागीय मंत्री के समक्ष रखा । सांसद ने छिंदवाड़ा के महाराजा का किया पठ पूजन छिंदवाड़ा के महाराज की प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सांसद विवेक बंटी साहू ने विधि विधान से पट पूजन किया। इस पूजन में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी शालिनी साहू भी सम्मिलित हुई। बता दे कि गुरैया मंडी मार्ग पर प्रत्येक वर्ष छिंदवाड़ा के महाराजा गणेश भगवान की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाती है। Cm हेल्प लाइन में छिंदवाड़ा पुलिस तीसरे माह भी अव्वल छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर खुद को प्रदेश भर में अव्वल साबित किया है। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के प्रकरणों के में विगत 3 माह से लगातार अव्वल आ रही है। लगातार तीसरी माह प्रदेश में टॉप आने पर एसपी मनीष खत्री ने सीएम हेल्पलाइन में कार्यरत पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है। और जिले भर के तमाम पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई शुभकामनाएं दी है। सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में नगर निगम फिर से अव्वल नगर निगम छिंदवाड़ा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में पुनः प्रथम पायदान पर आया है । प्रतिमाह भोपाल से जारी की जाने वाली रैंकिंग में लगातार सभी 16 नगर निगमों में छिंदवाड़ा नगर निगम को प्रथम स्थान का खिताब हासिल किया है। निगम द्वारा माह जून 2024 में 99.19% के साथ संतोषजनक निराकरण के कारण प्रथम स्थान एवं A ग्रेड प्राप्त हुआ है। नगर निगम को एक वर्ष से भी अधिक समय से सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतो के निराकरण में A ग्रेड प्राप्त हो रहा है। जो प्रदेश स्तर पर भी एक बड़ी उपलब्धि है। श्री झूलेलाल उत्सव; दूध से हुआ भगवान का अभिषेक श्री झूलेलाल चालीसा सेवा समिति और पूज्य सिंधी पंचायत के सानिध्य में श्री झूलेलाल चालीसा उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार सुबह हुआ। भक्तजनों ने मोहन नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल जी का दूध से अभिषेक किया और ज्योत जलाई। भजनों-कीर्तन और अरदास के माध्यम से सिंधी समाज भगवान झूलेलाल जी से छिंदवाड़ा सहित पूरे विश्व की सुख-शांति और सम्रद्धि की कामना की गई। छिंदवाड़ा में अच्छी बरसात की प्रार्थना भी भगवान झूलेलाल साईं से की गई। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने किया गया गौमाता का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदधिकारी दीपक चंद्रवंशी ने बताया की शहर के इंद्रा तिराहा में एक गौमाता बहुत बीमार बैठे हुए की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो गौमाता का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब था । राष्ट्रीय हिंदू सेना के संगठन के कार्यकर्ता द्वारा तुरंत नगर निगम टीम ने गाय माता का उपचार किया गया लेकिन उपचार के दौरान गाय की मौत हो गई । उसके बाद हिंदू रीती रिवाज से नगर निगम की मदद से जेसीबी मशीन से गड्डे खुदवाकर गौमाता का अंतिम संस्कार किया गया। 24 को तामिया के छिंदी आ सकते है प्रदेश के राज्यपाल राज्यपाल मंगूभाई पटेल 24 जुलाई को तामिया आ सकते है। उनके संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए है। राज्यपाल के कार्यक्रम की भी रूपरेखा बनाई जा रही है। इसके लिए 11 अधिकारियों की ड्यूटी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने लगाई है। संभावित कार्यक्रम के मुताबिक राज्यपाल मंगूभाई पटेल २४ जुलाई को तामिया के छिंदी में आएंगे। जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शासकीय हाई स्कूल छिंदी में भी उनका दौरा हो सकता है। इस दौरान जिला स्तरीय प्रदर्शनी के साथ विभिन्न योजनाओं में लाभंवित होने वाले हितग्राहियों से भी राज्यपाल मुलाकात करेंगे।