Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Jul-2024

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर गिरिराज का बड़ा बयान 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस बीच मुजफ्फरनगर में प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया कि कांवड़ रूट पर आने वाले दुकानों होटलों और ढाबों के मालिकों को अपना नाम साफ शब्दों में लिखना होगा। इसे लेकर केंद्री मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा अगर हिन्दू नाम इतना प्रिय है तो हिन्दू क्यों नहीं बन जाते? कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद में देवकीनंदन ठाकुर का मक्का उदाहरण उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है इसलिए योगी सरकार का फैसला सही है। कांवड़ लाना एक तपस्या है यह कोई साधारण विषय नहीं है। आतंकवाद पर कड़े प्रहार की तैयारी आर्मी चीफ का जम्मू दौरा आज जम्मू रीजन में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बीच थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू का दौरा करेंगे। आर्मी चीफ यहां जम्मू में सेना के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे। इसके अलावा वह सुरक्षा हालातों की समीक्षा भी करेंगे। जम्मू रीजन में हाल के महीने में बढ़ी आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए अब आतंकियों के सफाए के लिए जम्मू रीजन में फौज की संख्या बढ़ा दी गई है। कठुआ सांबा डोडा बदरवाह और किश्तवाड़ जैसे इलाकों में सैनिकों की संख्या में इजाफा किया गया है। क्षेत्रीय दलों में BRS ने की सबसे ज्यादा कमाई TMC का खर्चा सबसे ज्यादा चुनाव अधिकार निकाय एडीआर ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत राष्ट्र समिति 737.67 करोड़ रुपये की आय के साथ क्षेत्रीय दलों के बीच कमाई के मामले में शीर्ष पर है जबकि तृणमूल कांग्रेस पैसा खर्च करने के मामले में सबसे आगे है। बीआरएस की आय क्षेत्रीय दलों की कुल आमदनी का 42.38 प्रतिशत है। पीएम मोदी के लिए एलन मस्क का बधाई पोस्ट वायरल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क ने पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क एक्स के मालिक हैं और वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति भी हैं। मस्क ने एक्स पर लिखा सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। एक्स में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले लोगों की लिस्ट में पीएम मोदी सातवें स्थान पर हैं। वहीं मस्क इस सूची में शीर्ष पर हैं। ज्ञानवापी विवाद: व्यास जी के तहखाने में पूजा पर लगाई जाए रोक... वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने के मामले में सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट 23 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगा। मुस्लिम पक्ष के अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट ने व्यास जी के तहखाने में पूजा के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका पर ट्रायल कोर्ट के याचिकाकर्ता शैलेंद्र व्यास को नोटिस जारी किया था। गुजरात से कोलंबो जा रहे मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका जा रहे मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। समुंद्र में आग की ऊंची-ऊंची लपटे दिखाई दे रही हैं। जहाज में आग लगने के बाद ब्लास्ट भी हो रहे हैं। सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत आईसीजी जहाज को समुद्र में उस जगह भेज दिया है जहां पर आग लगी है। आईसीजी डोर्नियर विमान को हवाई आकलन के लिए भेजा गया। संसद के मॉनसून सत्र में 6 नए बिल लाएगी सरकार अगले हफ्ते से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सरकार कुल 6 नए बिल लाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार मॉनसून सत्र में आपदा प्रबंधन कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक सहित कुल 6 नए विधेयक पेश करेगी। वित्त विधेयक के अलावा सरकार ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में कारोबार को सुगम बनाने के लिए सक्षम प्रावधान प्रदान करने को लेकर विमान अधिनियम 1934 को प्रतिस्थापित करने के वास्ते भारतीय वायुयान विधेयक 2024 को भी सूचीबद्ध किया है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान श्रीलंका में खेले जा महिला एशिया कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मुकाबले के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जहां टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई तो वहीं उन्होंने इस बात को भी कबूला कि टूर्नामेंट के पहले मैच को लेकर वह दबाव महसूस कर रहीं थी। प्रदर्शन की आग में झुलसा बांग्लादेश इमरजेंसी जैसे हालात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने शुक्रवार को बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के बाद व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैन्य बलों की तैनाती का आदेश दिया। बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने यह घोषणा की है।