मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रीजनल कॉनक्लेव के जरिए 20 जुलाई 2024 को जबलपुर में तीसरी उड़ान भरेंगे। इस दौरान आधे से ज्यादा प्रदेश सरकार जबलपुर में मौजूद होगी। प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी यहां कॉन्क्लेव में न सिर्फ शिरकत करेंगे बल्कि देश-विदेश से आने वाले 1500 से ज्यादा निवेशकों को यहां की रीति नीति और उपलब्धियां से अवगत कराएंगे। सरकार की कोशिश होगी कि तीसरी रीजनल कॉक्लेव के जरिए मध्य प्रदेश में बड़े उद्योग स्थापित हो और विकास की उड़ान भरने नए पंख मिले। जबलपुर के जिला विक्टोरिया हॉस्पिटल में मरीज़ों को जाँच कराने के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है तो आप ओपीडी में नहीं जा सकेंगे। इसको विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्टोरिया अस्पताल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने इस व्यवस्था को तत्काल बंद न किए जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।