पाकिस्तानी सेना एक बार फिर बेनकाब बॉर्डर पर आतंकियों को दिखा रही घुसपैठ का रास्ता पाकिस्तानी सेना एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुई है। वह आतंकियों को बॉर्डर पर लाकर घुसपैठ का रास्ता दिखा रही है। इससे जुड़ीं एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में पाक आर्मी आतंकियों को अपने बंकर में पनाह देकर घुसपैठ के रास्ते के बारे में दिखा और बता रही है। यह तस्वीरें पाकिस्तान के कोटली और उसके आस पास के इलाकों की हैं। NEET UG मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज NEET UG मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट आज NEET UG 2024 को रद्द करने की याचिकाओं और 40 से अधिक याचिकाओं पर अपना अंतिम फैसला सुना सकता है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच आज मामलों की सुनवाई करेगी। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को शीर्ष अदालत ने शनिवार तक शहर और केंद्रवार नीट परिणाम प्रकाशित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। लद्दाख में कारगिल विजय दिवस मनाएंगे पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 जुलाई को लद्दाख में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे। लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया है। आपको बता दें कि भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी। इस साल भारतीय सेना की जीत की रजत जयंती है। सावन का पहला सोमवार आज मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़ आज सावन का पहला सोमवार है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। देशभर में सावन की दस्तक से उत्साह का माहौल है। शिवभक्तों में इसकी एक अलग ही खुशी नजर आ रही है। देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है. हरिद्वार में सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त हरिद्वार पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कांवड़ यात्रा का नेम प्लेट विवाद महुआ मोइत्रा की चुनौती कांवड़ यात्रा के मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों व खाने के ठेलों पर मालिकों के नाम और मोबाइल नंबर (नेम प्लेट) लिखे जाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने यूपी और उत्तराखंड सरकार के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने यूपी और उत्तराखंड सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केरल में निपाह वायरस से 14 साल के लड़के की मौत केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस ने दस्तक दे दी है। राज्य के मल्लापुरम जिले के एक 14 वर्षीय लड़के की निपाह वायरस से मौत हो गई है। लड़के की मौत के बाद केंद्र की ओर से तत्काल कदम उठाए गए हैं। केंद्र सरकार ने इसे लेकर केरल सरकार को आगाह किया है और तुरंत उपाय शुरू करने की हिदायत दी है। हैकर्स के हमले में डूबा 1965 करोड़ - WazirX के को-फाउंडर क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के को-फाउंडर निश्चल शेट्टी ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया - हैकर्स द्वारा 1965 करोड़ रुपये की चोरी होने के बाद से वे न तो सो पा रहे हैं और न ही ठीक से खा पा रहे हैं। निश्चल शेट्टी ने कहा - इस वक्त उनकी पूरी कोशिश अगला कदम उठाने में लगी हुई है और वे इस नुकसान का आकलन करने में व्यस्त हैं। कमला हैरिस होंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार! अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 अब और रोचक हो गया है। तमाम अटकलों के बीच बीती रात अमेरिका के राष्ट्रपति और डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होने का ऐलान कर दिया है। बाइडेन का सामना पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से हो रहा था जिसमें राष्ट्रपति बाइडेन बुरी तरह से पिछड़ते हुए नजर आ रहे थे। Olympics 2024 के लिए हो जाइए तैयार ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से पेरिस में हो रही है। इस बार भारत की ओर से ओलंपिक में 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। ओलंपिक में इस बार भारत को मेडलों के मामले में दहाई आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। पिछले ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल अपने नाम किए थे। जोकि भारत का सबसे बेस्ट ओलंपिक रहा था। ओलंपिक 2024 का आखिरी दिन 11 अगस्त को होगा। शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 500 अंक फिसला सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया। निफ्टी भी टूटकर 24400 के स्तर से नीचे चला गया। पहली तिमाही के नतीजों के बाद विप्रो के शेयरों में 7% जबकि रिलायंस के शेयरों में 3% तक की गिरावट दिखी है।