Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Jul-2024

घोटाले की जांच कर रहे ED अधिकारी पर FIR दर्ज बेंगलुरु पुलिस ने वाल्मीकि फंड ट्रांसफर घोटाले की जांच कर रहे दो ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक कल्लेश की शिकायत पर दर्ज की गई है। ईडी अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने इस मामले में सीएम और अन्य को फंसाने के लिए इस अधिकारी से जांच के नाम पर डील करने की कोशिश की है। कांवड़ियों को खतरा ध्यान दें कांग्रेस सांसद ने सीएम को लिखा पत्र सावन के महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही भोले के भक्तों की कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कांवड़ियों पर संभावित खतरे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान हाईटेंशन बिजली के तारों और बड़े आकार के म्यूजिक सिस्टम के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया है। 9 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल अलर्ट जारी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। यहां आज बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसमें उत्तर प्रदेश उत्तराखंड महाराष्ट्र गुजरातमध्य प्रदेश गोवा पंजाब हरियाणा और राजस्थान हैं। घाटी में आतंकियों का जल्द से जल्द हो सफाया... आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाई लेवल मीटिंग की है। उन्होंने नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल MV सूचीद्र कुमार को फ्री हैंड दिया है। भारतीय सेना के चीफ जनरल ने कहा - आतंकियों का सफाया जल्द से जल्द हो। कश्मीर में इस समय 16वीं कोर के कमांडर और उनके साथ डेल्टा और रोमियो फोर्स के कमांडर को सीधा आतंकियों का सफाया करने का निर्देश दिया गया है। नेमप्लेट विवाद पर सुनवाई के दौरान जस्टिस भट्टी ने बताई वजह देश की सबसे बड़ी अदालत ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेमप्लेट वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान जस्टिस भट्टी ने केरल के एक शहर के हिंदू और मुस्लिम शाकाहारी होटल की कहानी सुनाई जिसमें वो खुद मुसलमान के होटल में खाना खाने जाते थे. क्योंकि वहां अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाता था। BJP यहां रुकने वाली नहीं नेमप्लेट विवाद पर बोले ओवैसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। ओवैसी ने कहा - आज का सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश अच्छा है लेकिन बीजेपी यहां रुकने वाली नहीं। इनका निशाना मुस्लिम छोटे व्यापारी हैं जो रोजाना पैसा कमाते हैं। मुसलमानो को ढाबे से निकाल दिया। इनकी कोशिश छोटे मुसलमानों के रोजगार को खत्म करना है। ये नफरत खत्म होनी चाहिए। किसान संगठनों का बड़ा ऐलान केंद्र सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन देश के किसानों ने एक बार फिर सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून के साथ कई अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज किसान संगठनों ने दिल्ली में बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में किसान मजदूर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा शामिल हुआ है। Pakistan: इमरान खान को एक और झटका सुचना सचिव गिरफ्तार पाकिस्तान पुलिस ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सूचना सचिव रऊफ हसन को पार्टी के केंद्रीय सचिवालय पर सोमवार को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत में यह खबर आई थी कि पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली खान को भी गिरफ्तार किया गया है। पार्टी प्रवक्ता जुल्फी बुखारी ने खान की गिरफ्तारी की खबर को खारिज कर दिया अभिनव बिंद्रा को मिला IOC का सबसे बड़ा सम्मान भारत के पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने बड़ा सम्मान देने का ऐलान किया है। भारत के यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने इस बात की जानकारी दी है। भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक आंदोलन में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ‘ओलंपिक ऑर्डर’ अवॉर्ड देने का फैसला किया है। वह भारत के लिए निशानेबाजी में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं। Budget के दिन हरे निशान में खुला शेयर बाजार होगा बड़ा उतार-चढाव बजट के दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। शुरुआती कारोबारर में बीएसई सेंसेक्स 222.22 अंक चढ़कर 80724.30 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 63.90 अंक बढ़कर 24573.15 अंक पर पहुंच गया है। सेक्टर पर नजर डालें तो बैकिंग मेटल पावर और एफएमसीजी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।