Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
23-Jul-2024

बजट 2024 : क्या महँगा - क्या सस्ता !| EMS TV 23 -Jul-2024 #BudgetSession2024 #IncomeTax #LTCG वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा रोजगार किसान महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबान रही। बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की। बजट में जनता को राहत कैंसर दवा सोना-चांदी प्लेटिनम मोबाइल फोन मोबाइल चार्जर बिजली के तार एक्सरे मशीन सोलर सेट्स लेदर और सीफूडस। मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई। सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुई। वही इन सेक्टर पर महगाई की मार आयी है. जिनमे प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा हवाई सफर और सिगरेट महंगी हो गयी है.