Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jul-2024

जिलाधिकारी डा. सोनिका ने कन्ट्रोलरूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने शिकायत पंजिका का अवलोकन करते हुए वर्षा के कारण नगर निगम क्षेत्र में प्राप्त जलभराव और अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि कन्ट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतों की मॉनिटिरिंग के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए जो शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटिरिंग करें। कांग्रेस 25 जुलाई यानी कल से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकालने जा रही है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कल सभी कांग्रेस जन सुबह हर की पैड़ी पहुंचकर वहां पर पूजा अर्चना एवं गंगा स्नान करने के बाद पैदल केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे उन्होंने बताया कि यह यात्रा लगभग 15 दिन की होगी जो विभिन्न पड़ावों से होकर गुजरेगी इसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के भाषण पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है की उन्होंने जो बात सांसद में रखी उससे वह यह सोच है की हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमारे इतिहास को जान सके। वही उन्होंने कहा की राज्य की पुष्कर धामी सरकार पहले से ही इस ओर पहल कर रही है। उन्होंने राज्य के इतिहास को स्कूलों के पाठ्यक्रम सम्मिलित करने का काम किया है। बीजेपी प्रदेश पर्वक्ता हनी पाठक ने कांग्रेस की केदार नाथ को बचाने को ले कर यात्रा करने पर हनी पाठक ने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता मानते है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में कांग्रेस की नीव रखी थी और जिसके परिणाम स्वरूप आज पार्टी में सिर फूटवल के और संग्राम की स्थिति बन गई हैहनी पाठक ने कहा कि हरीश रावत अपने कार्यकाल में अपने कार्यकर्ताओ को खोजते हुए लाल टेन के साथ केदार नाथ पहुंचे थे आज जब पार्टी में सिर फुटवल की स्थिति बनी हुई है ऐसे समय में कांग्रेस के नेता बाबा केदार को बचाने की बात कर रहे है। सावन का महीना लगने के साथ साथ अब कांवड़ियों का तांता टूटने का नाम नही ले रहा रूड़की हो या मंगलौर कांवड़ियों की लगातार हो रही बढ़ोतरी से सड़के अवरुद्ध हो गई है l साथ ही कुछ कांवड़ियों से बात की गई तो उनका कहना है कि वह पहली बार कांवड़ उठाने आये है और उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ आगे भी आने की इच्छा रखते है वही दो बच्चे भी इस कांवड़ में आये है जो दिल्ली के रहने वाले है वह भी हरिद्वार से दिल्ली तक कि यात्रा करेंगे l कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाली दुकानों पर मालिक की पहचान वाले बैनर लगाने के तीन राज्यों के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जैसे ही नोटिस की कॉपी प्राप्त होगी उसकी समीक्षा की जाएगी और जिस आधार पर आदेश दिया गया है उसका भी आंकलन किया जाएगा