Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jul-2024

जिले में शनिवार से हो रही लगातार बारिश के कारण जलस्तर में वृद्धि हो गई है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने सभी विभागों को अलर्ट जारी किया है। शनिवार से मंगलवार तक 165.2 मिमी बारिश हुई है। प्रशासन ने कुम्हारी के आवासटोला और माताटोला में फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। मंगलवार को एसडीईआरएफ और होमगार्ड ने मंदिर में फंसे 82 वर्षीय पुजारी का रेस्क्यू किया। रीवा जिले के गनगवां थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते कुछ दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा दफन करने मुरम डालकर जमीन में दबा दिया था। इस घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी वाघाड़े ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर अन्याय और अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आज प्रातः ९ बजे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बालाघाट के शिक्षक साथियों के द्वारा देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती हनुमान चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गये उनके अतुलनीय योगदान को याद कर उनकी जयंती मनाई गई । तिरोड़ी क्षेत्र के ग्राम खरपडिय़ा की आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मत्स्य पालन के लिए गांव के बड़े तालाब का आवंटन करने की मांग की। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने बताया कि 2014 से आदिवासी मछुआ समूह का ठेका निरस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 माह से तालाब में मत्स्य पालन के लिए आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई काम नहीं मिला। महिलाओं ने कलेक्टर से शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई।