Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jul-2024

सतर्क रहें : एटीएम बदलकर निकाल लिए एक लाख 20 हज़ार चांद थाना क्षेत्र के रहने वाले सतीश चौरसिया निवासी हरनाखेड़ी ने आज एसपी कार्यालय में पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर आवेदन दिया है। पीड़ित सतीश ने बताया कि 21 जुलाई को चांद में एटीएम से मैने 20 हजार रु निकाले एटीएम के अंदर मेरे पीछे खड़े युवक ने मुझे गुमराह करते हुए मेरे एटीएम को बदलकर डमी एटीएम मुझे दे दिया। और अलग अलग स्थानों से 1 लाख 20 हजार रु.की निकासी कर लिया गया। जब मेरे मोबाइल में पैसे निकलने के मैसेज आने लगे तो मैने चांद थाना पहुंच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसी के सम्बंध में मैने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए निवेदन किया हैं। आरोपी द्वारा जिस जिस जगह से पैसे निकाले गए है । उस जगह के सीसीटीवी फुटेज मेरे पास उपलब्ध है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पहली दफा :- छिंदवाड़ा में अवैध कॉलोनाइजर पर एफ.आई.आर.दर्ज राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा बीते दिनों टीएल बैठक में अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर कराने के दिये गये थे। इसी क्रम में निर्माणाधीन स्वर्ण जयंती कॉलोनी के अवैध कॉलोनाइजर के विरुद्ध थाना देहात में एफआईआर दर्ज की गई। बता दें कि नगर निगम की सीमा के अंतर्गत मौजा परतला स्थित भूमि खसरा नं.112 रकबा 1.396 हेक्टेयर पर भू स्वामी अरुण प्रभा श्रीवास्तव द्वारा बिना डायवर्सन कराये विकास की अनुमति लिये बिना विक्रय पूर्व रेरा में रजिस्ट्रेशन न कराके अपने स्वामित्व की भूमि को छोटे-छोटे भू खण्डों में विक्रय कर अनुचित लाभ अर्जित किया गया है यह कृत्य धारा 420 34 भादवि 292 (C) (3) म.प्र. नगरपालिक अधिनियम 1956 का दण्डनीय अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सांसद बोले : बजट में गरीब महिलाओं युवाओं और किसानों का रखा ध्यान सांसद विवेक बंटी साहू ने बजट को लेकर कहा कि यह ऐतिहासिक बजट हैं। इस बजट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प पूरा होगा। जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप यह बजट लाया गया हैं। पीएम मोदी कहते है कि देश के चार वर्गों के लिए काम करेंगे। उसी को लेकर यह बजट गरीब महिलाओं युवाओं और किसान के कल्याण के लिए हैं। हमारे देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व्दारा लाया गया बजट देश को आत्मनिर्भर और आगे बढ़ाने वाला स्वर्णिम बजट हैं। इस बजट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे छोेटे उद्योंगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही 5 वर्ष की अवधि तक 4.1 करोड़ युवाओं को इस बजट के माध्यम से लाभ होगा। शहीद के परिवार को बैंक प्रबंधन ने 1 करोड़ रु सोंपा चेक लगभग 2 माह महीने आतंकी को लोहा देते हुए छिंदवाड़ा निवासी विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे । इसी को लेकर यूनियन बैंक द्वारा भारतीय सेना के तीनों प्रमुख अंग जल थल वायु के साथ किया ज्ञापन करार की गई थी। इस डिफेंस साल पैकेज में स्कीम के तहत यूनियन सुपर सेलरी के तहत परिवार को एक करोड़ रु इंश्योरेंस चैक सोंपा गया। इस दौरान शहीद की विक्की पहाड़े की मां पत्नी और बैंक प्रबंधन के समस्त अधिकारी और मीडिया कर्मी मौजूद रहे। डेंगू के बाद बढ़ा डायारिया का प्रकोप बिगड़े हालात जिले में डेंगू की बीमारी थमी नही थी कि अब डायरिया ग्रामीण अंचलों में पैर पसार रहा है। दरअसल तामिया पातालकोट क्षेत्र के ग्राम चिमटीपुर रातेड़ में डायरिया ने अपना कहर बरपाया है। यहां कुएं झरने के पानी पीने से ग्रामीण डायरिया बीमारी की चपेट में आ गए है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सेंपल लेकर उनका इलाज किया जा रहा है। वही कुछ गम्भीर हालात के ग्रामीण को तामिया के शासकीय अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। जनसुनवाई में सुनी गई 155 आवेदकों की समस्याएं प्रत्येक मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । इसी क्रम में आज एसडीएम सुधीर जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 155 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। शिकायतों के निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है । महापौर ने सीएम को लिखा पत्र: 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस करें घोषित महापौर विक्रम आहके ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर उनसे मांग की है कि आदिवासी समाज की संस्कृति-सभ्यता रीति रिवाजों को संरक्षित करने एवम् बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस तय किया है। इस दिवस को पूरे दुनिया सहित देश-प्रदेश में बड़ी धूमधाम से पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है जिसमे बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाये जुड़ी हैं। सभी वर्गो का खयाल रखते हुए 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। स्वछता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले को किया सम्मानित शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत शहरी स्वच्छता आधरित सफाई अभियान जो कि 25 जून से 23 जुलाई तक चलाया गया। मासिक स्वछता केलेंडर समापन के आयोजन में स्वछता में योगदान देने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले सफाई मित्र समस्त स्वछता ब्रांड एम्बेसडर स्वछता चेम्पियन को सम्मानित किया गया । इस दौरान महापौर विक्रम आहाके निगमायुक्त सीपी रॉय स्वछता प्रभारी अनिल मालवीय समेत अन्य मौजूद रहे।