Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
24-Jul-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों को श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं विश्व कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का की समीक्षा की। एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे मुख्यमंत्री यहॉ तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मिले। कल शाम एक ई रिक्शा चालक द्वारा कावंड़ियों को मामूली टक्कर लगने के बाद कई कावंड़ियों ने मिलकर पहले तो चालक को मारपीट की फिर उसकी ई रिक्शा पूरी तरह से तोड़ डाली थी साथ ही उसके स्पेयर पार्ट्स भी साथ ले गए इस मामले में अब हरिद्वार पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कंवीडिये की पहचान कर कार्यवाही की बात कही है वही एस एस पी ने यह भी कहा रिक्शा चालक द्वारा किसी कावड़िये के जल खंडित नही हुआ था l कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अतिक्रमण नशा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कांवड़ियों के साथ मधुर व्यवहार करने को लेकर भी वह काफी संजीदा है। इसलिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सभी मुद्दों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस की मुख्य प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दोसानी ने कावड़ में नेम प्लेट पर कोर्ट के फैसले पर धामी के बयान को निराशा जनक बताया गरिमा ने कहा कि मुख्य मंत्री का अपना अलग एंगल कोर्ट के समक्ष पेश करना चाहिए थाकोर्ट ने देश में संविधान और कानून को राजनीति से बाहर रखा ओर बताया कि सरकार केवल अपने कार्यों पर ध्यान दें कोर्ट ने अपने फैसले के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की है।मुख्य मंत्री को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए ना ही समाज में अपने एंगल से अपनी मनमानी समाज पर थोपनी चाहिए। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नजर सनातन और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ दुष्प्रचार की रही है और अब उत्तराखंड के धाम उसके एजेंडे का हिस्सा बन गया है। चौहान ने कहा कि अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण मे रोड़े अटकाने वाली कांग्रेस अब लोक सभा चुनाव के बाद निराशा मे अधिक आक्रामक है। सनातन संस्कृति पर हमला उसके एजेंडे का हिस्सा रहा है। इसी कारण तुष्टिकरण के लिए अब उसने दोबारा मोर्चा खोल दिया है। कोतवाली किच्छा के कलकत्ता फॉर्म चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगवानपुर में चोरों ने रात्रि में घर में घुसकर एक परिवार 10 लोगों को बेहोश कर दिया। परिवार में कुछ मेहमान भी आए थे। परिवार के बेहोश होते ही चोरों ने घर में रखी नगदी और सोने चांदी के आभूषणों को चुरा लिया तथा निकल गए। सुबह को घर में हलचल न होने पर ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो पाया कि परिवार के सभी सदस्य मूर्छित अवस्था में पड़े हैं। मामला समझ में आते ही ग्रामीणों ने सबसे पहले सभी बेहोश सदस्यों को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।