Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jul-2024

गुस्साए पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली मध्य प्रदेश के रीवा में एक गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने बेटे को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। अचानक घटी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और बंदूक को जब्त कर लिया। वहीं घायल बेटे का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धसान नदी में अचानक आई बाढ़ में फंसे 48 चरवाहे और मजदूर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बारिश ने तबाही मचा रखी है। जिले के घुवारा क्षेत्र के कुटोरा गांव के पास धसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से नदी के उस पार गए 48 चरवाहे और मजदूर फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद 30 मजदूरों और चरवाहों को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी के इस पर लाया गया। अभी 18 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। प्रदेश को केंद्र से मिलेंगे 97906 करोड़ सीएम ने दी नसीहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार शाम समत्व भवन में समत्व भवन में केंद्रीय बजट के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के बजट की समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों को केंद्रीय बजट में किए गए प्रावधानों को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही है। भोपाल इंदौर जबलपुर सागर और ग्वालियर में रिंग रोड के लिए भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। दिग्विजय सिंह ने सरपंच से लेकर एमएलए पर लगाए गंभीर आरोप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सरपंच से लेकर विधायक तक पर रिश्वत लेकर विकास कार्य कराने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा - प्रदेश में भ्रष्टाचार का राज है. दिग्विजय सिंह का आरोप है कि मध्य प्रदेश में हर काम कराने के लिए रिश्वत का प्रतिशत तय कर दिया गया है. दिग्विजय सिंह के इन आरोपों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चुनाव में लगातार सियासी बौखलाहट करार दिया है. राजगढ़ में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक खौफनाक घटना सामने आई है। बीच सड़क पर अचानक एक ट्रक बेकाबू हो गया और लोगों को कुचलते हुए भागता दिखा। हादसे में राजगढ़ निवासी रिटायर्ड सेल टैक्स अकाउंटेंट गोपाल शर्मा की मौत हो गई करीब पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को राजगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक के ड्राइवर और खलासी की खोज की जा रही है। मंत्री नागर की नाराजगी दूर सीएम से मिले तो लगे ठहाके मंत्री पद छोड़ने की चेतावनी देने के बाद केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली पहुंचे नागर सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बातचीत के बाद मान गए। दिल्ली से भोपाल लौटकर नागर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात की इस दौरान वे ठहाके लगाते नजर आए। मुख्यमंत्री ने नागर को भविष्य में बेहतर अवसर देने का आश्वासन दिया है। क्रूरता की हद पार! उज्जैन में कुत्ते को बेहोश कर काट दी टांग पुराने शहर उज्जैन में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने रात के अंधेरे में कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके बेहोश होने के बाद बेरहमी से उसकी टांग काट दी। टांग काटने वाले को इस बात का डर भी था कि कहीं इस से कुत्ते की जान ना चली जाए इसीलिए व्यक्ति ने कुत्ते के पैर में टांके भी लगा दिए। जबलपुर से भेदभाव को लेकर चार विमानन कंपनियों को नोटिस एयर कनेक्टिविटी के मामले में जबलपुर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में अनावेदक बनाई गई चार विमानन कंपनियों को नोटिस जारी किए है। हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ ने संबंधित कंपनियों को ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजने के आदेश जारी किए हैं। MP Rain: एमपी में आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बुधवार को लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. एमपी मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. कुछ जिलों में आशिक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों इस दौरान सतर्क रहने को कहा है. मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें सागर रायसेन दमोह छतरपुर जबलपुर मंडला बालाघाट और मुरैना शामिल हैं. इंदौर में CRPF का फर्जी निरीक्षक पकड़ाया लोगों ने किया पुलिस के हवाले मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नकली निरीक्षक पकड़ाया है. पुलिस नकली निरीक्षक से पूछताछ कर रही है. उसने आम लोगों पर रौब जमाने के लिए निरीक्षक की वर्दी पहन रखी थी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया आरोपी की पहचान 35 वर्षीय गणेश परमार के रूप में हुई है. गणेश परमार लसूड़िया क्षेत्र में सोमवार की रात बाइक सवार को कार से टक्कर मारकर भाग रहा था.