Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Jul-2024

10 साल तक जेल और 1 करोड़ का जुर्माना आ रहा हैं कड़ा कानून बिहार में जारी विधानसभा के सत्र में नीतीश कुमार की सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। बिहार सरकार राज्य में पेपर लीक और धांधली के खिलाफ विधेयक लाने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस विधेयक को आज बुधवार को ही विधानसभा में पेश किया जाएगा। विधेयक में पेपर लीक या धांधली में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के प्रावधान भी किए गए हैं। दोषियों को 10 साल तक सजा और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा। इस कानून के अधीन सभी अपराध संज्ञेय एवं गैरजमानती होंगे। ममता बनर्जी ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गया पड़ोसी देश? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बांग्लादेश की सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपना विरोध जताया है। ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को टीएमसी की शहीद दिवस रैली में कहा था कि वो हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में फंसे लोगों को अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें पश्चिम बंगाल में शरण देंगी। बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान के साथ यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी टिप्पणियों में भ्रम की बहुत गुंजाइश है. ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी पहुंचे भारत ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार को भारत दौरे पर पहुंचे। ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनका मुलाकात हो सकती है। भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के पैरोकार और विदेश मंत्री जयशंकर को ‘मित्र’ बताने वाले लैमी ने पिछले सप्ताह लंदन में ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ में कहा था यदि चुनावों में लेबर पार्टी सत्ता में आती है तो वह अपने कार्यकाल के पहले महीने के भीतर भारत का दौरा करने का इरादा रखते हैं। ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज रेल मंत्री ने भी कर दिया बड़ा ऐलान मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया जा चुका है। बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा ढाई हजार नॉन एसी कोच बनाए जा रहे हैं। अगले तीन सालों में दस हजार और एक्स्ट्रा नॉन एसी कोच बनाए जाएंगे। इसका फायदा मिडिल क्लास और कम आय वालों को मिलेगा। रेलवे लोग कम कीमत पर आरामदायक सफर के उद्देश्य से इन कोच का निर्माण कर रहा है। इस राज्य में वोटिंग से पहले ही 70 प्रतिशत सीटें जीत गई भाजपा त्रिपुरा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अजेय बढ़त मिल गई है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने वोटिंग से पहले ही लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। यानी की अब इन 70 प्रतिशत सीटों पर वोटिंग नहीं कराई जाएगी। केवल 29 फीसदी सीटों पर ही वोटिंग होगी। लोकसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस चर्चा के लिए 20 घंटे तय संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट भी पेश कर दिया है। अब 12 अगस्त तक जारी रहने वाला यह सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। इस सत्र में सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है जिनमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है। बजट के विरोध में कांग्रेस-INDIA ब्लॉक के नेताओं का संसद में आज प्रदर्शन मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में मंगलवार को बजट पेश किया गया। विपक्ष के सभी नेताओं ने इस बजट पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है। कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये बजट विकास के नाम पर शून्य है। इस बजट को लेकर पार्टी के नेता संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। संसद के अंदर भी कांग्रेस सांसद अपनी आवाज उठाएंगे। बजट में टैक्स बढ़ने का असर शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत बजट के दिन लाल निशान में बंद होने के बाद आज भी शेयर बाजार कमजोर खुला है। बीएसई सेंसेक्स 117.20 अंक टूटकर 80311.84 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 35.75 अंकों की कमजोरी के साथ 24443.30 अंक​ पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है - अगर बाजार में और कमजोरी आती है तो बड़ी गिरावट आ सकती है। अमेरिका में नए सर्वे ने चौंकाया ट्रंप और कमला हैरिस में कौन आगे? अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब मुकाबला ट्रंप बनाम कमला हैरिस हो गया है। इसके बाद अमेरिका की सर्वे एजेंसियों ने कई नए आंकड़े पेश किए हैं। कुछ सर्वे में कमला हैरिस तो कुछ में डोनॉल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। हालांकि दोनों में बढ़त का अंतर बेहद मामूली है। अगर गिरावट का यह दौर जारी रहता है तो यह ट्रंप के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया की रैली में हुए हमले के बाद उनके समर्थकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। Paris Olympics 2024 में आज से शुरू हो जाएंगे इवेंट्स फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स में इवेंट्स की शुरुआत 24 जुलाई से हो जाएगी। ओलंपिक के इतिहास में तीसरी बार पेरिस में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इससे पहले साल 1900 और उसके बाद 1924 में ओलंपिक का गेम्स की मेजबानी पेरिस शहर ने की थी। इस बार ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भी खास तैयारी की गई है जो 26 जुलाई को होगी इससे पहले आज से इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी।