Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Jul-2024

ममता के भतीजे ने बजट पर उठाए सवाल बताया सही मतलब संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन दोनों ही सदनों में बजट को लेकर जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में तो विपक्ष ने वॉकआउट भी किया। लोकसभा का कार्यवाही के दौरान TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए BUDGET की आलोचना की। उन्होंने कहा- बजट में B का मतलब बिट्रेयल (विश्वासघात) U का मतलब अनएम्प्लॉयमेंट (बेरोजगारी) D का मतलब डिप्राइव्ड (वंचित) G का मतलब गारंटी (0 वारंटी) E का मतलब एसेंट्रिक (सनकी) और T का मतलब ट्रैजडी (त्रासदी) है। गुजरात में बाढ़ 8 मौतें वडोदरा में 13.5 इंच बारिश गुजरात में पिछले 3-4 दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इससे वडोदरा सूरत भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सिर्फ वडोदरा में ही 24 घंटे में 13.5 इंच बारिश हुई है। राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। इन जिलों के निचले इलाकों से 826 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। कई जगहों पर स्कूलों-कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है। NDRF और SDRF की टीमें भी तैनात की गई हैं। पूजा खेडकर को जारी विकलांगता सर्टिफिकेट सही - अधिकारी UPSC में नियुक्ति को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के विकलांगता सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी सामने आई है। जिस अस्पताल से इसे जारी किया गया था उसने अपनी इंटरनल जांच में पाया है कि सर्टिफिकेट जारी करने में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई थी। पूजा के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी (LBSNAA) पहुंचने की 23 जुलाई की डेडलाइन खत्म हो गई लेकिन वे एकेडमी नहीं पहुंची। पूजा का मोबाइल फोन भी बंद है। मानसून सत्र का चौथा दिन: आज भी बजट पर बहस रहेगी जारी संसद के मानसून सत्र का गुरुवार 24 जुलाई को चौथा दिन है। आज भी दोनों सदनों में बजट पर बहस होगी। तीसरे दिन भी बजट पर बहस हुई थी। सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने संसद के बाहर केंद्र सरकार के बजट के विरोध में प्रदर्शन किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी बजट को लेकर हंगामा हुआ था। दिल्ली कोर्ट ने ध्रुव राठी को भेजा समन राठी के खिलाफ मानहानि का केस दिल्ली की साकेत कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी और अन्य लोगों को समन भेजा है। यह समन भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ की तरफ से दाखिल मानहानी केस के मामले में जारी किया गया है। नखुआ के अनुसार ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था। नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था। इस पर डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई 2024 को यह समन जारी किया था। तबाही: नेपाल में प्लेन क्रैश 18 की मौत नेपाल की राजधानी काठमांडू में विमान क्रैश होने से 18 लोगों की मौत हो गई। घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था। प्लेन ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर बाद यह क्रैश हो गया। 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था। हादसे में मारे गए 18 लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं। भारतीय नौसेना ने किया जहाज से चीनी नाविक को रेस्क्यू भारतीय नौसेना ने बुधवार को मुंबई से करीब 370 किमी दूर समुद्र में तैनात बल्क कैरियर झोंग शान मेन से घायल चीनी नाविक को रेस्क्यू किया। मुंबई के मैरिटाइम रेस्क्यू कॉर्डिनेशन सेंटर (MRCC) के पास 23 जुलाई की शाम को मदद के लिए एक फोन आया जिसमें जहाज पर मौजूद 51 साल के एक नाविक को हुई क्रिटिकल इंजरी रिपोर्ट की गई। कॉल के रिस्पॉन्स में भारतीय नौसेना के एयर स्टेशन INS शकीरा से एक हेलिकॉप्टर लॉन्च किया गया। अमेरिका की अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी अमेरिका ने अपने नागरिकों से मणिपुर जम्मू-कश्मीर भारत-पाकिस्तान सीमा समेत नक्सली इलाके में न जाने का निर्देश दिया है। विदेश विभाग ने भारत के लिए रिवाइज्ड ट्रैवेल एडवाइजरी में अपने नागरिकों से कहा है कि भारत के कुछ इलाकों में अधिक खतरा है। अपराध और आतंकवाद की वजह से अधिक सावधानी बरती जाए। भारतीय अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। बजट का कहर: सेंसेक्स में 550 अंक से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार में आज 25 जुलाई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की गिरावट है ये 24250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और केवल 3 में तेजी है। इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में गिरावट 5 में तेजी और 2 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। भारत का ओलिंपिक अभियान आज से शुरू फ्रांस की राजधानी में पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है जिसमें 24 जुलाई को फुटबॉल और रग्बी सेवेंस के मुकाबले खेले गए। आज इन दोनों इवेंट्स के अलावा हैंडबॉल और आर्चरी के भी महिला और पुरुष इवेंट्स होंगे जिसमें भारतीय एथलीट भी एक्शन में दिखाई देंगे। पेरिस ओलंपिक खेलों की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी।