Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jul-2024

नया रायपुर में आज सीआईआई द्वारा ग्रीन स्टील समिट का आयोजन किया गयाजिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुएसीएम साय ने देश विदेश से आए कारोबारियों को संबोधित भी कियासीएम साय ने कार्यक्रम के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि यहां पर की का ग्रीन स्टील समिट काआयोजन किया गया है। देश-विदेश से उद्योगपति यहां पर उपस्थित हुए हैंदो दिनों का समिट है अनेकों उद्योगपति हैं सब के अनुभव का यहां लाभ होगा। दुर्ग जिले के जामुल लेबर कॉलोनी में गुरुवार तड़के सुबह NIA के छापा मारने से हड़कंप मच गया है। NIA ने नक्सल फंडिंग और अर्बन नक्सल नेटवर्क मामले में जामुल लेबर कॉलोनी निवासी कला दास डहरिया को हिरासत में लेकर लगभग 5 घंटे पूछताछ किया है। CSP छावनी हरीश पाटिल ने NIA के छापे की पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ में नक्सल फंडिंग और अर्बन नक्सल नेटवर्क को लेकर NIA ने भिलाई से पहले गरियाबंद और कांकेर जिले में भी छापा मारा था। दुर्ग जिला के विकासखण्ड धमधा स्थित ग्राम पंचायत भांठाकोकडी़ के आश्रित ग्राम मुड़पार के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कुल जाने को मजबूर है । ग्राम मुड़पार जो एक तरफ आमनेर नदी और दुसरी तरफ कुकरी नाला से घिरा हुआ है जहां पर सिर्फ कक्षा पांचवीं तक का स्कूल है आगे की पढ़ाई के लिए वहां के बच्चे ग्राम घोटवानी 2 किलोमीटर उफनते नाले को पार कर जाते हैं। बरसात के मौसम में स्कुली बच्चों को नालें के कारण भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। धमतरी जिले में 6 दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है झमाझम बारिश से नदी नाला उफान पर है बारिश का पानी जिले के कई स्कूलों में घुस गया है जिससे पढ़ाई व्यवस्था चरमारा गई है. बारिश का पानी कलारतराई प्राथमिक और माध्यमिक शाला में घुसने से पालकों में काफी आक्रोश देखने को मिला। पालकों ने बारिश के पानी से निपटने खास व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है. राजधानी में व्यस्त मार्गों पर दुकान संचालन करने वाले दुकानदारों पर निगम प्रशासन का चला बुलडोजर सिविल लाइन थाना एवं सर्किट हाउस के साथ विद्युत विभाग के शहर के प्रमुख कार्यालय के पास चाय नाश्ते की दुकानों के कारण सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारु नहीं चल रहा था। आज नगर निगम जोन 04 ने कार्यवाही करते हुए लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों को हटाने की कार्यवाही करते हुए दुकानों के समान को जप्त कर लिया है. धमतरी जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जंहा एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मिलने अनुमति देने की मांग को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौपा है ये पहली बार है कि कोई प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मिलने इस तरह की फरियाद प्रशासन से लगाई है जिसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है. #chhattisgarh #madhyapradesh #crime_news #raipurnews #balaghatnews