Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
25-Jul-2024

नगर पालिका चाहे शहर को कितना ही स्वच्छ और सुंदर बनाने का सपना देख रही हो लेकिन इनके सपने में बस आपरेटर पानी फेरते हुए नजर आ रहे है। क्योकि देखा जाता है कि बस स्टेंड में ही बसो को धुलने व अधिक समय के साथ साथ महिनो भर से एक ही स्थान पर बसो को खड़़ी रखी जाती है जिससे आवागमन में आमजनो को परेशानियो का सा--मना करना पड़ता है। हम बात कर रहे है शहर के बस स्टेेंड की जहां इन दिनों बस स्टेेंड को एक प्रकार से गेरेज बना दिया गया है। जहां महिनो भर से एक ही स्थान पर कुछ बस मालिको की बसे खड़ी है। जिससे कोर्ट व तहसील कार्यालय मे आने जाने वाले आमजनो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी जिला कलेक्टर नगर पालिका प्रशासन के साथ साथ यातायात विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। परसवाड़ा- वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य अंतर्गत वन चौकी खरपड़िया द्वारा वन्य प्राणी चीतल के शिकार मामले मे  बीती रात 8 आरोपी को वनविभाग ने धर दबोचने में सफलता अर्जित की है वहीं मामले एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। मामले पर जानकारी देते हुए सहायक‌ परिक्षेत्र अधिकारी भोलाराम नारनोरे ने बताया कि 24 जुलाई की रात मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम कोरजा के समीप स्थित चारटोला के कुछ ग्रामीण वन्य प्राणी चीतल का शिकार कर काट पीट कर घर लाने वाले हैं सूचना मिलते ही चारटोला ग्राम में घेराबंदी की गई। इस दौरान जंगल की ओर से चार व्यक्ति हाथों में कुछ सामान लेकर आ रहे थे उन्हें पकड़ा गया तो चारटोला निवासी सालिकराम के हाथ में प्लास्टिक का एक बड़ा थैला था जिसमें तकरीबन 3 किलो मांस मौजूद था वही एक थैली में चाकू हसिया और एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया। नगरपालिका परिषद बालाघाट में शहर के सभी वार्डो में बारिश को देखते हुये पानी निकासी व सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता को लेकर नपा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग की गुरूवार को नपा के सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन व स्वास्थ्य विभाग की सभापति संगीता खगेश कावरे सहित शहर के सभी वार्डो के सुपरवाईजर शामिल हुये। इस संबंध में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुये सुपरवाईजरों को शहर में नाली सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि होटल संचालकों द्वारा भी खाने का अपशिष्ट पदार्थ दुकान के सामने व नालियों में फेंक दिया जाता है। ऐसा करने पर होटल संचालकों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की बात कहीं गई है। पीडि़त डम्फर चालक ग्राम पिण्डरई निवासी सुरेश डहरवाल सहित अन्य ने गुरूवार को पुलिस महानिरीक्षक और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की कि 11 जुलाई की रात करीब 11 मेरे पास मेरे एवं मेरे मालिक शिवमंगल सोनी एवं अन्य लोगों के साथ आसू गुनाराम बघेले पूजा नगपुरे और योगेश सहित अन्य लोगों के द्वारा मारपीट कर पैसे छीने गये है। जिसकी थाना में शिकायत करने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। जिससे आशंका है कि ये लोग हमें नुकसान पहुंचा सकते है और दूसरे झूठे मामलों में फंसा सकते है। बालाघाट जिला अस्पताल में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह राहत जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स के अलावा सभी स्टॉफ की ओर से होगी। सिविल सर्जन डॉ.निलय जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में पहली बार ब्लड डोनेट करने के सम्बंध में आंतरिक स्टॉफ की एक समिति बनाई गई है। जो स्वयं जिला चिकित्सालय में आने वाले जरूरतमंद रोगी को अपनी ओर से सेवा देगी। डीएच बालाघाट के सभी 400 डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों की स्वेच्छिक ब्लड डोनेशन समिति बनाई गई है। समिति ने गुरुवार से ही कार्यरत चिकित्सक नर्सिंग ऑफिसर एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियन के द्वारा स्वेक्षिक रक्तदान का शुभारंभ किया है। डॉ. निलय जैन ने आगे बताया कि इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेशन के लिऐ प्रेरित करने का है। जब जिला चिकित्सालय के कार्यरत सभी कर्मचारी डॉक्टर एवं नर्सिंग ऑफिसर ब्लड डोनेट कर सकते हैं।