Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jul-2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उनमें हमेशा उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। बैडमिंटन के क्षेत्र में उत्तराखंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है। लक्ष्य सेन सहित कई खिलाड़ी बैडमिंटन में इतिहास रचते हुए देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। वर्तमान समय में खेल के बेहतर अवसर एवं संसाधन मौजूद हैं। युवा अपने प्रयासों से निरंतर प्रयास करते रहें जिससे उन्हें भविष्य में निश्चित ही सफलता मिलेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया संघर्ष में उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। धामी ने कहाँ समर्पण एवं संघर्ष से परिपूर्ण श्रीदेव सुमन की जीवन गाथा सदैव हमें मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य की 93 नगर निकायों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके अलावा राज्य की शेष छह नगर निकायों जिसमें नरेंद्र नगर रुद्रप्रयाग हर्बटपूर कीर्तिनगर रूड़की और बाजपूर के विस्तृत पुनरिक्षण का शेडयूल जारी कर दिया है। 9 अगस्त 2024 तक इन सभी छह निकायों की भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि आयोग की ओर से राज्य की कुल 99 स्थानीय नगर निकायों में चुनाव की तैयारी गतिमान है। हरिद्वार में चल रहे कावड़ मेला में यात्रियों के लिए जल पुलिस भगवान साबित हो रही है लगातार जल पुलिस की गोताखोर गंगा में डूब रहे कांवड़ियों को बचाकर जीवन दान दे रहे हैं कांगड़ा घाट पर डूब रहे हरियाणा के कावड़िए को गोताखोर सन्नी और विक्रांत ने नदी में डूबने से बचाया है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है कहा शिव भक्त कबाड़िए पुलिस का धन्यवाद कह रहे हैं। एक व्यक्ति एक बॉक्सव बोरा और साइकिल लेकर नेपाल की तरफ जाने का प्रयास कर रहा था। एस एस बी चेक पोस्ट में चेकिंग के नाम पर उसको रोका गया उसके सामान की तलाशी ली गई तो बॉक्स को खोला गया तो उसके ऊपर कंबल और कंबल को हटाया गया तो उसके निचे 200 और 500 के नोट दिखाई दिए 200 और 500 के नोटों की गिनती करने के बाद 20 लाख रुपए से ऊपर की लागत की रकम प्राप्त हुई है। उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है। जुलाई माह में 20% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह ने बताया कि 1 जून से अभी तक मानसून सामान्य स्थिति में रहा है व आने वाले दिनों में भी माध्यम से तेज बारिश के साथ मानसून सामान्य बने रहने की संभावना है। पिछले 48 घंटे की बात करें प्रदेश भर में अच्छी एक्टिविटी देखने को मिली है मसूरी में 120 mm व बागेश्वर कपकोट क्षेत्र में 100 mm वर्षा दर्ज की गई है। आने वाले एक सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा अनेक क्षेत्रों में देखने को मिल सकती है।