Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
26-Jul-2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन लंबे समय से चल रहे थे बीमार बीजेपी के कद्दावर नेता और एमपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पातल में अंतिम सांस ली है। बिहार से आकर मध्य प्रदेश में उन्होंने ग्वालियर में एक अखबार में रिपोर्टर की नौकरी से करियर की शुरुआत की थी। अपनी मेहनत के बूते मध्य प्रदेश की राजनीति में प्रभात झा ने एक अलग पहचान पहनाई थी। मकान तोड़ने पहुंचे निगम के अमले का इंदौर में भारी विरोध इंदौर में न्याय नगर की सात एकड़ जमीन पर बने 77 मकानों को बरसते पानी में हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सैकड़ों महिलाएं सड़क पर आ गई और बुलडोजर के सामने खड़ी हो गई। कुछ ने अफसरों से धक्का-मुक्की की कोशिश भी की। उनका कहना था वर्षाकाल में अतिक्रमण विरोधी मुहिम नहीं चलाई जाती है। फिर क्यों अभी मकान तोड़े जा रहे है। कटनी में दर्दनाक हादसा चाचा-भतीजे और भाइयों की मौत कटनी में 30 फीट गहरे कुएं में उतरे चार लोगों की मौत हो गई। जहरीली गैस की चपेट में आने से चारों की मौत होना बताया जा रहा है। कुएं में उतरने के कुछ देर बार चारों लोग बेसुध हो गए थे करीब नौ घंटे बाद उन्हें बाहर निकाला गया जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वाले दो लोग चाचा भतीजे और दो पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई हैं। कोयंबतूर में खोला जाएगा मप्र का उद्योग कार्यालय मध्य प्रदेश में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए तमिलनाडु के कोयंबतूर में मध्य प्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी के उद्योग कार्यालय से मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार और व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। कांग्रेस बीजेपी के छात्र संगठन आमने-सामने ABVP के स्कूल सदस्यता अभियान का विरोध मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के छात्र संगठन आमने-सामने आ गए हैं। जहां एक तरफ बीजेपी का छात्र संगठन एबीवीपी स्कूलो में सदयता अभियान चला रही है वहीं कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई इसके विरोध में उतर आए है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा - एबीवीपी स्कूलो में हेलो सदस्यता के नाम पर गुंडागर्दी अभियान चला रही है। अस्पताल में डिलीवरी कराने आईं 4 महिलाओं की मौत मध्य प्रदेश के दमोह जिला अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली चार महिलाओं की तीन हफ्ते के अंदर मौत हो गई. इन महिलाओं ने एक ही दिन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया था. अब इस मामले में प्रशासनिक जांच शुरू हो गई है. दमोह के जिलाधिकारी ने अब स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. स्कूल में संस्कृत का श्लोक पढ़ने पर सिस्टर ने माइक छीना? मध्य प्रदेश के गुना शहर में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ विद्यार्थियों को संस्कृत का श्लोक पढ़ने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने इस मामले में माफी मांग ली है. उन्होंने बताया कि कथित घटना 15 जुलाई को वंदना कॉन्वेंट स्कूल में सुबह की सभा के दौरान हुई जब तीन विद्यार्थियों ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे भवन्तु सुखमया’ का पाठ किया था. चमकी किस्मत! खदान से मिला 19.22 कैरेट का हीरा मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर को खदान में 19.22 कैरेट का हीरा मिला. एक अधिकारी ने बताया इस हीरे को सरकारी नीलामी में करीब 80 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत मिल सकती है. मजदूर राजू गौड़ ने कहा - वह पिछले दस वर्षों से मिट्टी खोदने का काम कर रहा है लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उसकी किस्मत चमक जाएगी. सीएम राइज स्कूलों की जमीन पर हो रहा कब्जा ग्वालियर: शहर के स्कूलों की जमीनों पर भू-माफिया ने कब्जा जमा दिया है। हालात यह है कि कुछ स्कूल तो अतिक्रमणकारी पूरी तरह से निगल चुके हैं जबकि कुछ पर धीमे-धीमे अतिक्रमण होता जा रहा है। यह स्थिति शहर से लेकर गांव तक बनी हुई है। स्कूलों से खेलकूद के मैदान ही गायब ही हो रहे हैं। अतिक्रमण कारियों के खिलाफ शिक्षा विभाग के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं और जिला प्रशासन को भनक तक नहीं है।